कुर्था. बिथरा-सेनारी पथ निर्माण को लेकर रविवार को आक्रोशित लोगों ने बिथरा मोड़ पर सड़क निर्माण को लेकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे आक्रोशितों ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा विगत कई दिनों से सड़कों पर छरी बिछाकर छोड़ दी गयी है जिसकी वजह से दिन भर धूल उड़ती रहती है जिसके कारण अक्सर तमाम प्रकार की बीमारी होने की संभावना बनी रहती है. सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सड़क निर्माण में शिथिलता बरती जा रही है जिसकी वजह से आम जनमानस को काफी कठिनाई हो रही है. हालांकि उक्त मांगों को लेकर आक्रोशित लोगों ने लगभग एक घंटा मानिकपुर-बिथरा मुख्य मार्ग को जाम कर सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे. सड़क जाम की सूचना पाते ही मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार जाम कर रहे लोगों के पास पहुंचकर किसी तरह समझा कर सड़क जाम हटाया और एक घंटे के बाद यातायात बहाल की गई. सड़क जाम का समर्थन कर रहे अंचल सचिव राकेश कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा डस्ट बिछा कर छोड़ दी गयी है जिसकी वजह से अक्सर धूलकण उड़ते रहते हैं. जबकि उक्त सड़क मार्ग पर एक उपस्वास्थ्य केंद्र और कई निजी विद्यालय हैं जहां आने-जाने वाले विद्यालय के बच्चों को काफी परेशानियां होती हैं.
संबंधित खबर
और खबरें