जहानाबाद सदर. शहर के संगम घाट पर गौरक्षणी एवं ठाकुरबाड़ी से जुड़ने वाली फुट ओवरब्रिज जर्जर होने की वजह से जिला प्रशासन द्वारा पांच महीना पहले ही बैरिकेडिंग कर दी गयी थी, ताकि फुट ओवरब्रिज से ऑटो एवं दोपहिया का परिचालन रुक जाये, इसके लिए नगर परिषद द्वारा फुट ओवरब्रिज के पश्चिम साइड में स्टील से बैरिकेडिंग करायी गयी थी, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा स्टील से बैरिकेडिंग करने के बाद भी जर्जर पुल के उत्तरी साइड पर हल्का-सा तोड़ दिया गया है, ताकि दोपहिया वाहनों का आवागमन आसानी से हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें