Jehanabad : राज्यव्यापी राजस्व महाअभियान 16 से, अब जमीन के कागज होंगे पूरी तरह दुरुस्त

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आम जनता की भूमि से संबंधित अभिलेखों में सुधार और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है.

By MINTU KUMAR | August 5, 2025 11:12 PM
an image

जहानाबाद नगर. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आम जनता की भूमि से संबंधित अभिलेखों में सुधार और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा आम जनता को उनकी भूमि संबंधी समस्याओं से मुक्ति दिलाने एवं रिकॉर्ड को अद्यतन करने के उद्देश्य से राज्यव्यापी राजस्व महा-अभियान की शुरुआत की जा रही है, जिसका मूल मंत्र है जमीन के कागज में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार. यह विशेष अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक आयोजित होगा. इसका उद्देश्य भूमि अभिलेखों की अशुद्धियों का सुधार करना, उत्तराधिकार एवं बंटवारा नामांतरण को सरल बनाना तथा छूटे हुए जमाबंदियों को डिजिटाइज कराना है. इस अभियान के तहत जमाबंदी पंजी में नाम, खाता, खेसरा, रकबा, लगान संबंधी त्रुटियों का परिमार्जन, उत्तराधिकार एवं बंटवारा नामांतरण तथा ऑफलाइन से ऑनलाइन जमाबंदी का रूपांतरण किया जायेगा. इसके लिए पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा, जहां राजस्व कर्मियों द्वारा द्वि-सदस्यीय टीम के रूप में घर-घर जाकर रैयतों को विहित आवेदन प्रपत्र तथा ऑनलाइन जमाबंदी की मुद्रित प्रति उपलब्ध करायी जायेगी. इसके बाद रैयतों से आवश्यक दस्तावेजों सहित भरे हुए आवेदन विशेष शिविरों में प्राप्त किए जायेंगे और उनका ऑनलाइन प्रविष्टि के माध्यम से निष्पादन किया जायेगा. ज़िलास्तरीय बैठक एवं प्रशिक्षण सत्र राजस्व महा-अभियान के प्रभावी संचालन के लिए समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अभियान की रूपरेखा, चरणबद्ध क्रियान्वयन, पोर्टल आधारित कार्यप्रणाली एवं पर्यवेक्षण तंत्र की समीक्षा की गई. सभी अंचलों के अधिकारियों को सटीक, क्षेत्रवार एवं समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया. बैठक के बाद ग्राम प्लेक्स में एक दिवसीय व्यापक प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया, जिसका संचालन अपर समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा, अंचल अधिकारी घोसी सुधीर तिवारी एवं राजस्व पदाधिकारी द्वारा किया गया. प्रशिक्षण सत्र में बंदोबस्त पदाधिकारी उपेन्द्र प्रसाद, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, सभी अंचलों के कानूनगो एवं शिविर प्रभारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, राजस्व अधिकारीगण एवं अंचल अधिकारी उपस्थित रहे. जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी रैयतों, भूमिधारकों से अपील किया गया कि वे अपने क्षेत्र में आयोजित राजस्व महा-अभियान शिविरों में आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर अपने भूमि अभिलेखों को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनवाएं. यह अभियान न केवल भूमि अभिलेखों को पारदर्शी एवं सुरक्षित बनायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version