जहानाबाद. जिले के व्यवहार न्यायालय से बीते 2 जुलाई को कोर्ट रूम से फरार हुए अभियुक्त पुलिस दबिश से घबराकर शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. एसपी विनीत कुमार के हवाले से दी गई जानकारी में कहा गया है कि 2 जुलाई को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के बाद घोसी थाना क्षेत्र के चीरी गांव निवासी कैदी राकेश मांझी फरार हो गया था. कैदी के फरार होने के बाद नगर थाने में कांड दर्ज किया गया और फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू की. पुलिस के लगातार दबिश से फरार अभियुक्त ने 12 घंटे के अंदर 4 जुलाई को न्यायालय में फिर से आत्मसमर्पण कर दिया है. इधर घोसी थाना कांड संख्या 518/24 में फरार चल रहे गया जिले के महकार थाना अंतर्गत नादिरा गांव के रहने वाले प्रवीण कुमार उर्फ विक्की कुमार ने पुलिस दबिश से घबराकर 3 जुलाई को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें