कलेर
. ठाकुरबिगहा गांव में दहेज की खातिर एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान अमित की पत्नी प्रियंका के रूप में हुई है, जिसकी शादी तीन माह पूर्व ही हुई थी. मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाये हैं. परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर नवविवाहिता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. कई बार बाइक और नकदी की मांग की गयी, जो पूरा नहीं होने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था. घटना के दिन नवविवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. महिला का शव घर के बरामदे में संदिग्ध में मिला. जब मायकेवालों को सूचना मिली, तो वे तुरंत ठाकुरबिगहा पहुंचे और आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या कर दी और सबूत मिटाने का प्रयास किया. मृतका के पिता ने कलेर थाना में आवेदन देकर पति, सास, ससुर, जेठ और देवर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कलेर थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि मामला गंभीर है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं गांव में घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है. परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाया , ताकि ऐसी अमानवीय घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है