अलीनगर इमामबाड़े में मंत्री ने रोशन की शमां, मांगीं दुआएं

मोहर्रम के पवित्र महीने की सातवीं तारीख को काको प्रखंड के ऐतिहासिक गांव अलीनगर पाली में एक बार फिर रौशन हुई अकीदत की शम्मा.

By AMLESH PRASAD | July 3, 2025 10:28 PM
feature

जहानाबाद. मोहर्रम के पवित्र महीने की सातवीं तारीख को काको प्रखंड के ऐतिहासिक गांव अलीनगर पाली में एक बार फिर रौशन हुई अकीदत की शम्मा. बिहार सरकार के मंत्री एवं जिले के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी ने हर साल की तरह इस बार भी अलीनगर पाली के इमामबाड़े में हाजिरी दी और पूरे सूबे की खुशहाली, अमन-ओ-सुकून और तरक्की के लिए सज़दा कर दुआएं मांगीं. जब इमामबाड़े में मंत्री ने अगरबत्ती से चिराग़ रोशन किया तो माहौल रूहानी और भावुक हो उठा. मंत्री जी ने कहा कि मैं बचपन से, छात्र जीवन से ही पाली आता रहा हूं. यह मेरा आध्यात्मिक और जज्बाती रिश्ता है, जब तक जिंदगी है, ये सिलसिला चलता रहेगा. पाली का सात मुहर्रम पूरे क्षेत्र में एक विशेष पहचान रखता है. यहां की अकीदत, सौहार्द और ताजियादारी पूरे बिहार में मिसाल मानी जाती है. इस अवसर पर गांव के बुज़ुर्गों, नौजवानों और महिलाओं ने मंत्री का दिल से स्वागत किया और उनके साथ मिलकर इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद करते हुए अश्कों और अदब के साथ नज़र पेश की. इस मौके पर बिहार राज्य वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और पाली के रौशन चेहरा जनाब सैय्यद सलमान हुसैन साहब के आवास पर एक आत्मीय और गरिमामयी मिलन का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री जी ने शिरकत कर सभी ग्रामवासियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मुहर्रम सिर्फ़ मातम नहीं, बल्कि सब्र, शांति और इंसानियत का पैगाम है, यही हमारे बिहार की असली ताकत है. इस ऐतिहासिक मौके पर ग्रामवासियों ने भी सामूहिक रूप से प्रदेश और देश के लिए अमन की दुआएं कीं और मंत्री जी के दिली लगाव को सलाम किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version