जहानाबाद नगर. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रथम दो चरण (16 व 20 जुलाई) सफलतापूर्वक संपन्न हुए. शेष दो चरण 23 व 27 जुलाई को दोपहर 12 से 2 बजे तक 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगे. तृतीय चरण की परीक्षा (23 जुलाई) के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हैं. डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी विनीत कुमार के नेतृत्व में परीक्षा का संचालन कराया जाएगा. परीक्षा की निष्पक्षता व शांति सुनिश्चित करने के लिए एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा द्वारा परीक्षा तिथियों को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है. इसके अंतर्गत परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के भीतर फोटोस्टेट दुकानें बंद रहेंगी. 5 या अधिक लोगों का जमावड़ा वर्जित रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें