Jehanabad : फल्गु चार, तो दरधा नदी का दो फुट घटा जल स्तर

जिले में बाढ़ की विभीषिका कम हुई है. फल्गु और दरधा नदी का जल के जलस्तर में कमी आई है. फल्गु नदी के जलस्तर में करीब चार से पांच फीट और दरधा नदी के जलस्तर में दो फुट की कमी आई है.

By MINTU KUMAR | July 18, 2025 10:53 PM
an image

जहानाबाद. जिले में बाढ़ की विभीषिका कम हुई है. फल्गु और दरधा नदी का जल के जलस्तर में कमी आई है. फल्गु नदी के जलस्तर में करीब चार से पांच फीट और दरधा नदी के जलस्तर में दो फुट की कमी आई है. हालांकि मोर नदी का जलस्तर अभी भी जस का तस है. दरधा नदी के जलस्तर में कमी आने के बावजूद जहानाबाद शहर को जोड़ने वाली दरधा नदी पर बने जाफरगंज पुल पर अभी भी पानी बह रहा है, जिसके कारण शहर से जाफरगंज गउराचीनी धनगावां और एस एस कॉलेज से अभी भी शहर का संपर्क भंग है. इस ओर जाने के लिए लोगों को अभी भी 5 किलोमीटर घूम कर राज संपोषित उच्च विद्यालय के निकट जमुना नदी पुल को पार कर जाना पड़ रहा है. ठाकुरबारी संगम स्थल पर गोरक्षनी जाने के लिए बना पैदल पथ पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुका है. जाफरगंज के निचले इलाकों में कुछ घरों से पानी निकला है जबकि कुछ घर में अभी भी पानी जमा है. जहानाबाद शहर के महिला थाना सड़क से गांधी मैदान की ओर जाने वाली पैदल पथ पुलिया से गांधी मैदान की ओर जाने वाली सड़क पर अभी भी पानी लग रहा है जिसके कारण गांधी मैदान और कोर्ट एरिया के लोगों को पटना गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर दरधा नदी पर बने पुल से होकर शहर जाना पड़ रहा है. हालांकि जलस्तर में कमी से लोगों ने राहत की सांस ली है. गुरुवार की शाम तक दरगाह नदी उफान पर थी. गुरुवार की रात से उसके जलस्तर में कमी आनी शुरू हुई है. पिछले 24 घंटे में जलस्तर में करीब 2 फीट की कमी आई है. हालांकि अभी भी बाढ़ का खतरा दूर नहीं हुआ है. अगर दरधा नदी के उद्गम स्थल और झारखंड के चतरा और हजारीबाग जिलों फिर से भारी बारिश हुई तो दरधा नदी के जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है. उधर फल्गु नदी के जलस्तर में काफी कमी आई है. फल्गु नदी का पानी करीब 4 से 5 फीट घट गया है, जिसके कारण जिले के घोसी प्रखंड के ज्यादातर गांव में घुसा बाढ़ का पानी निकल चुका है. हालांकि कुछ गांव और मार्गों पर अभी भी पानी लग रहा है. गांव के बधारो में जल जमाव अभी भी कायम है. फल्गु नदी में बाढ़ आने के कारण जिले के घोसी प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया था. घोसी में भारथू, नंदना, खिरौटी के निकट टूटे तटबंध की मरम्मत शुरू कर दी गई है. वहीं भारथू के निकट बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त बिजली के पल की मरम्मत भी जोर-शोर से जारी है. बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत भी की जा रही है. हालांकि इस दौरान एक क्षतिग्रस्त हुई पुलिया की मरम्मत अभी शुरू नहीं की गई है. इस सिलसिले में पूछे जाने पर जहानाबाद के सदस्य जो राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि फल्गु के नदी के जलस्तर में काफी कमी आई है जिसके कारण अधिकांश गांव से बाढ़ का पानी निकल चुका है. कुछ एक दो जगह पर रास्ते में पानी लग रहा है. क्षतिग्रस्त तटबंध और सड़क की मरम्मत की जा रही है. बिजली के पोल की मरम्मत जोर-शोर से जारी है. दरधा नदी के जलस्तर में भी कल के मुकाबले करीब 2 फीट की कमी आई है. हालांकि जाफरगंज पुलिया पर अभी भी नदी का पानी बह रहा है. शकुराबाद के निकट मोरहर नदी पर बने पुल पर भी अभी भी पानी बह रहा है जिसके कारण इन दो पुलों से अभी भी आवागमन शुरू नहीं हो सका है. कल तक इन मार्गों से जलस्तर नीचे आ जाने की उम्मीद है. हालांकि जिला प्रशासन अभी भी इन नदियों के जलस्तर पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version