जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के मुरलीधर हाइस्कूल केंद्र पर सिपाही भर्ती की परीक्षा देने आयी एक युवती के गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि नवादा जिले के खैर की रहने वाली युवती अपने भाई के साथ 23 जुलाई को बिहार पुलिस की परीक्षा देने जहानाबाद पहुंची थी. युवती अपने परिजन के सामने केंद्र में प्रवेश कर गयी और परिजन बाहर इंतजार कर रहे थे. परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी परीक्षार्थी निकल गये लेकिन युवती नहीं पहुंच पायी, तो भाई स्कूल के अंदर जाकर पूछताछ किया तो पता चला कि युवती परीक्षा से अनुपस्थित है. इसके बाद भाई बहन को खोजबीन किया, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया.
संबंधित खबर
और खबरें