जहानाबाद. काको थाना क्षेत्र के नोनही मोड़ पर संचालित छड़, सीमेंट की दुकान से बीती रात चोरी गये छड़ के कुछ हिस्सों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. चोरी के छड़ बरामद होने के आरोप में पुलिस ने नोनही मोड़ के समीप संचालित आरके स्टील सीमेंट दुकान के संचालक, ठेला संचालक एवं छड़ चोरी में शामिल चोर के पिता समेत माल खपाने में शामिल तीन लोगों को पकड़ा है जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नोनही मोड़ से आगे खालिसपुर की तरफ मुन्ना कुमार का छड़ सीमेंट का दुकान है. घर में परिवार की तबीयत खराब रहने के कारण दुकान काफी दिनों से बंद था. गुरुवार की सुबह मुन्ना कुमार जब अपनी दुकान पहुंच कर ताला खोला तो पाया कि दुकान के अंदर रखे करीब चार टन छड़ एवं डेढ़ टन रिंग गायब हैं. दुकान से करीब चार लाख रुपये के छड़ व रिंग चोरी होने के बाद दुकानदार ने तत्काल इसकी शिकायत स्थानीय थाने की पुलिस से कीए लेकिन काको थाने की पुलिस ने व्यवसायी के दुकान से लाखों रुपये की चोरी गये छड़ रिंग की शिकायत पर गौर नहीं किया. इसके बाद दुकानदार ने एसपी अरविंद प्रताप सिंह को मोबाइल के माध्यम से घटना की जानकारी दी. एसपी को चोरी की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने स्थानीय थाने को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस व्यवसायी के दुकान पर जांच-पड़ताल के लिए पहुंचे और दुकानदार से मिले जानकारी के आधार पर छापेमारी की, जहां पुलिस को आरके स्टील एंड सीमेंट दुकान से चोरी गये छड़ के कुछ हिस्सों को बरामद करने में सफलता हाथ लगी है. दुकानदार ने बताया है कि गुरुवार की सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो वहां का माजरा देखकर अवाक रह गये. उनके दुकान से लाखों रुपये के छड़ रिंग गायब थे. दुकानदार ने आसपास के लोगों को दुकान में चोरी की जानकारी दी. इसके बाद पता चला कि उनका छड़ नोनही मोड़ से अंदर एक दुकान में बेचा गया है. जानकारी मिलने के बाद मामले के सत्यापन को लेकर दुकान में पहुंचे तो देखा कि दुकानदार उनके छड़ को रख बेच रहा है. पूछताछ के दौरान दुकानदार ने चोरी के छड़ बेचने वाले युवक का भी नाम बताया है. जांच पड़ताल में जुटी स्थानीय थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में बरामद छड़, सीमेंट के दुकान संचालक, ठेला चालक एवं चोर के पिता को पकड़कर पूछताछ कर रही है. काको थाने की पुलिस पुलिस ने बताया है कि करीब 10 बंडल चोरी गये छड़ को पुलिस ने बरामद किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें