जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जटडुमरी जंक्शन पर 16 व 17 अप्रैल को आरपीएफ और रेलवे के वाणिज्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से टिकट जांच अभियान चलाया गया था.
पीजी रेलखंड पर अनधिकृत यात्रा करनेवालों पर सख्ती
यात्रियों को जागरूक करने की है आवश्यकता
यात्रियों को वैध टिकट खरीदने के महत्व और अनधिकृत यात्रा से जुड़े दंड के बारे में शिक्षित करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है. जागरूकता अभियान के माध्यम से ही यात्रियों को यह बताया जा सकता है कि बिना टिकट यात्रा करने पर उन्हें दंड का भागी बनना पड़ेगा. बिना टिकट यात्रा करने के दौरान उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में सुखद एवं सुरक्षित यात्रा के लिए यह आवश्यक है कि वह वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें. हालांकि जांच अभियान के बाद भी यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं. रेलवे भी इस बात से अनभिज्ञ नहीं है.क्या कहते हैं पदाधिकारी
प्रदीप यादव, इंस्पेक्टर, आरपीएफ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है