Jehanabad : चुनाव को लेकर संगठन को और मजबूत बनाने का लिया संकल्प

ारतीय जनता पार्टी जहानाबाद जिला अंतर्गत हुलासगंज मंडल कार्यालय का उद्घाटन समारोह रविवार को बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धीरज कुमार एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय कुमार उर्फ टन्नू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया.

By MINTU KUMAR | July 28, 2025 11:01 PM
an image

हुलासगंज. भारतीय जनता पार्टी जहानाबाद जिला अंतर्गत हुलासगंज मंडल कार्यालय का उद्घाटन समारोह रविवार को बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धीरज कुमार एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय कुमार उर्फ टन्नू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रणधीर कुमार ने की. उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में मुख्य अतिथियों ने कहा कि पार्टी के संचालन के लिए चार “क ” का होना आवश्यक है कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कोष और कार्यालय. इन चारों में से एक महत्वपूर्ण पहलू ””कार्यालय”” का आज उद्घाटन हुआ है, जो कार्यकर्ताओं के एकजुटता और योजनाबद्ध कार्य संचालन के लिए अत्यंत आवश्यक है. मुख्य वक्ताओं ने कहा कि कार्यालय न केवल संगठन की गतिविधियों का केंद्र होता है, बल्कि यह कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा का भी स्थान होता है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए बूथ स्तर तक तैयारी प्रारंभ करें और पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत बनाएं. इस अवसर पर कई वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अमरेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष बालकृष्णन, दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रामसुभग शर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता परमात्मा शर्मा, श्रीकांत शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, रत्नेश शर्मा, रवि शंकर, रविकांत शर्मा, राहुल कुमार, रौशन कुमार, अरुण कुमार, कविंद्र प्रजापति, हरेंद्र चंद्रवंशी, राकेश कुमार, राम विनय चंद्रवंशी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version