मशाल प्रतियोगिता का संकुल स्तर पर हुआ शुभारंभ : शिक्षा विभाग, बिहार सरकार तथा डीएम अलंकृता पाण्डेय के मार्गदर्शन में मशाल प्रतियोगिता 2024–25 का संकुलस्तरीय आयोजन 22 मई से जिले के सातों प्रखंडों के 99 विद्यालयों में प्रारंभ हुआ. यह प्रतियोगिता शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है. डीइओ रश्मि रेखा द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में खेलों के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करना है, ताकि विद्यालय स्तर पर प्रतिभाएं उभरें और उन्हें राष्ट्रीय एवं ओलंपिक स्तर तक पहुंचने का अवसर मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें