रतनी. प्रखंड क्षेत्र के कसवां पंचायत अंतर्गत मोकरी गांव में नल जल का टंकी नहीं रहने के कारण लोगों को जहां परेशानी हो रही है. वहीं पानी की बर्बादी होते रहती है, बावजूद स्थानीय प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है. मालूम हो कि 2022 में उक्त गांव में नल-जल का निर्माण हुआ था जिस समय नल-जल का निर्माण हुआ था उस समय नल जल पर दो हजार लीटर का टंकी भी चढ़ाया गया था लेकिन असामाजिक तत्व के लोगों ने उक्त टंकी में आग लगाकर टंकी को नीचे गिरा दिया था तब से आज तक टंकी गिरा हुआ है. हालांकि टंकी लगाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा कई बार वरीय पदाधिकारी को आवेदन भी दिया गया था, बावजूद अब तक टंकी नहीं लगाया गया है. वहीं इस मामले में तत्कालीन वार्ड सदस्य सह उपमुखिया शिवपूजन सिंह के द्वारा थाने में प्राथमिकी भी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध दर्ज कराई गई थी बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. नतीजा ग्रामीणों को थोड़ा भी पानी की जरूरत पड़ती है तो सीधे नल-जल को चालू करना पड़ता है जिससे जहां पानी की बर्बादी होती है.
संबंधित खबर
और खबरें