हुलासगंज. सुकियावां मुशहरी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां पति ने मामूली विवाद के बाद कुदाल से वार कर पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बुधवार देर रात की है, जब परिवार के लोग रात का खाना खाने के बाद छत पर सोने गये थे. उसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गयी. विवाद इतना बढ़ा कि पवन ने गुस्से में आकर कुदाल से पत्नी पिंकी देवी (25 वर्ष) पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. हमले में पिंकी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति भाग कर हुलासगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचा और वहां छिप गया. बताया गया कि वह वहीं माली के रूप में दैनिक मजदूरी करता है. घटना के वक्त घर में केवल पति-पत्नी और उनका चार वर्षीय पुत्र मौजूद था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य एक शादी समारोह में गये हुए थे. सुबह जब पड़ोसियों ने छत पर खून से लतपथ हालत में महिला को देखा तो शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों को बुलाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. महिला उस वक्त तक जीवित थी और कराह रही थीं. सूचना मिलते ही हुलासगंज पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा जब जांच की गयी, तो सीएचसी में छिपा आरोपी पवन कुमार सामने आया और उसने स्वयं ही अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर कर रही है. गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें