जहानाबाद नगर.
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड मगध प्रमंडल गया द्वारा महावीर इंटर विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मगध प्रमंडल गया सईद अंसारी व विशिष्ट अतिथि राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार को प्रमंडल के पांचों जिला की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन सहायक राज्य संगठन आयुक्त मगध प्रमंडल गया राजकिशोर पांडेय ने किया. जबकि सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राज्य सचिव ने आरडीडी को ध्यान आकृष्ट कराते हुए भारत स्काउट और गाइड के सफल संचालन में आ रही कठिनाइयों से अवगत कराया. मौके पर उपस्थित जहानाबाद जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार एवं जिला संगठन आयुक्त अरवल राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा भारत स्काउट और गाइड के संचालन के लिए निर्गत पत्र का अनुपालन डीइओ से कराने के लिए आग्रह किया ताकि विद्यालयों का दल पंजीयन, नवीकरण शुल्क जमा होने के साथ-साथ प्रशिक्षण सुचारु रूप से चल सके. उन्होंने बताया कि राज्य व राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विद्यालय का दल पंजीयन आवश्यक है. वहीं मुख्य अतिथि आरडीडी ने अपने संबोधन में स्पष्ट करते हुए कहा कि हम अपने पूरे कार्यकाल तक प्रत्येक शनिवार को भारत स्काउट और गाइड के संचालन के लिए पांचों जिला के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और सभी समस्याओं का निपटारा अपने स्तर से करेंगे, ताकि विद्यालयों में प्रशिक्षण एवं दल पंजीयन के साथ प्रशिक्षण सुचारू रूप से संचालित हो और छात्र-छात्राएं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर अपनी प्रतिभा बढ़ाएं. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव रंजीत कुमार ने किया. राष्ट्रगान के बाद सम्मान समारोह समाप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है