Jehanabad : आपकी छोटी सी सजगता किसी मासूम की बचा सकती है जिंदगी : जीआरपी

विश्व मानव व्यापार विरोध दिवस के अवसर पर तटवासी समाज न्यास एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एलायंस के संयुक्त तत्वावधान में मानव तस्करी और बाल व्यापार के खिलाफ एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.

By MINTU KUMAR | July 28, 2025 11:03 PM
an image

जहानाबाद नगर. विश्व मानव व्यापार विरोध दिवस के अवसर पर तटवासी समाज न्यास एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एलायंस के संयुक्त तत्वावधान में मानव तस्करी और बाल व्यापार के खिलाफ एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. यह अभियान जहानाबाद तथा मखदुमपुर रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें जीआरपी के एसएचओ दीप नारायण यादव, रेलवे सुरक्षा बलके जवान, संस्था के कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में यात्री शामिल हुए. अभियान का उद्देश्य यात्रियों को यह समझाना था कि मानव तस्करी और बाल व्यापार जैसे जघन्य अपराध हमारे आसपास कैसे घटित होते हैं और उन्हें रोकने में आम नागरिकों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है. जीआरपी के एसएचओ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन और ट्रेन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर तस्करी की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं. अगर कोई व्यक्ति दो या अधिक बच्चों को संदिग्ध परिस्थिति में ले जाता दिखे, तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, आपातकालीन नंबर 112, रेलवे सुरक्षा बल, स्टेशन मास्टर या स्थानीय थाना को सूचना दें. आपकी छोटी सी सजगता किसी मासूम की जिंदगी बचा सकती है. संस्था के कार्यकर्ता ने कहा कि हर दिन हजारों लोग रेलवे स्टेशनों से यात्रा करते हैं, ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है. उन्होंने यात्रियों से अपील किया कि अगर किसी बच्चे के साथ संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो उसे नजरअंदाज न करें. कार्यकर्ताओं ने बताया कि बच्चों को नौकरी, शिक्षा या बेहतर जीवन का झांसा देकर दूसरे राज्यों में ले जाया जाता है, जहां उन्हें बाल श्रमिक, अंग व्यापार, भीख मंगवाने या अन्य अमानवीय कार्यों में जबरन धकेल दिया जाता है. कई बार तो उन्हें शारीरिक रूप से विकलांग बनाकर उनसे कमाई करवाई जाती है. अभियान के दौरान पंपलेट, पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई गई. साथ ही यह जानकारी दी गई कि बाल व्यापार और मानव तस्करी के खिलाफ कड़े कानूनी प्रावधान हैं और इस अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है. तटवासी समाज न्यास एवं रेलवे सुरक्षा बल ने सभी नागरिकों से अपील की कि मानव तस्करी को जड़ से समाप्त करने के लिए सजगता, सूचना और सहयोग बेहद जरूरी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version