BPSC 67th Result: झारखंड की बेटियों ने बीपीएससी में लहराया परचम, तिलैया की अपेक्षा मोदी को मिली 7वीं रैंक
BPSC 67th Final Result: प्रभात खबर से बातचीत में अपेक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ ही छोटी बहन अंशिका मोदी को दिया है. अपेक्षा ने बताया कि मेहनत करते रहने से एक दिन सफलता जरूर मिलती है. अपेक्षा के परिवार में माता-पिता के अलावा तीन भाई-बहन हैं.
By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2023 8:38 PM
BPSC 67th Final Result: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की परीक्षा में झारखंड की बेटियों ने भी परचम लहराया है. कोडरमा जिला के तिलैया की रहने वाली अपेक्षा मोदी ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा में सातवीं रैंक हासिल की है. अपेक्षा की सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है. उनका परिवार रांची-पटना बाईपास रोड के पास रहता है. उनके पिता रविशंकर वर्णवाल प्रखंड कृषि पदाधिकारी हैं. अपेक्षा की शुरुआती शिक्षा-दीक्षा कोडरमा से हुई. वर्तमान में वह नई दिल्ली में रहकर सरकारी सेवाओं की परीक्षा की तैयारी कर रही थी. बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उसे पहले ही प्रयास में सफलता मिली है. अपेक्षा ने संत जोसफ स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. बारहवीं की पढ़ाई ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम से की. 12वीं के बाद उसने रांची के निफ्ट से बीटेक की पढ़ाई की. बीटेक पास करने के बाद उसे टाटा कंपनी से नौकरी का ऑफर आया, लेकिन वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट गई. इसके लिए वह पिछले कुछ वर्षों से नई दिल्ली में रह रही है.
अपेक्षा की सफलता के पीछे हैं ये लोग
अपेक्षा मोदी की इस सफलता पर पिता रविशंकर वर्णवाल, माता मंजू देवी, मामा डॉ सुनील मोदी व अन्य ने खुशी जताई है. पिता के अनुसार, अपेक्षा इससे पहले यूपीपीएससी की परीक्षा में साक्षात्कार में चूक गई थी. बीपीएससी की परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता हासिल किया है, जिससे हम बेहद खुश हैं. प्रभात खबर से बातचीत में अपेक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ ही छोटी बहन अंशिका मोदी को दिया है. अपेक्षा ने बताया कि मेहनत करते रहने से एक दिन सफलता जरूर मिलती है. अपेक्षा के परिवार में माता-पिता के अलावा तीन भाई-बहन हैं. खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड की तनु ने भी बीपीएससी की परीक्षा पास करके अपने परिवार का ना रोशन किया है. वह बिहार में आरडीओ बनेगी.
बीपीएससी ने जारी किया रिजल्ट
बता दें कि आज ही 67वीं बीपीएससी की परीक्षा का रिजल्ट (BPSC 67th Final Result 2023 declared at bpsc.bih.nic.in) आज ही जारी किया गया है. 799 सफल अभ्यर्थियों में अमन आनंद ने टॉप किया है. दूसरे स्थान पर निकिता कुमारी और तीसरे स्थान पर अंकित चौधरी हैं. टॉप-10 में छह बेटियां हैं. बता दें कि 24 सेवाओं के लिए 799 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. बीपीएससी ने अपनी वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर रिजल्ट जारी किया है. कोई भी परीक्षार्थी यहां से पीडीएफ डाउनलोड कर सकता है.