Home Badi Khabar टूर पैकेज की तर्ज पर जिस्म का व्यापार: 12 लड़कियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए 11 लड़के

टूर पैकेज की तर्ज पर जिस्म का व्यापार: 12 लड़कियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए 11 लड़के

0
टूर पैकेज की तर्ज पर जिस्म का व्यापार: 12 लड़कियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए  11 लड़के

पुलिस ने सोमवार को एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. जहाबाद के सत्यम शिवम रेस्ट हाउस और ओमकारा होटल में पुलिस ने रेड कर 12 लड़कियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए 11 लड़के को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि यहां पर ग्राहक को टूर पैकेज की तर्ज पर होटल प्रबंधक ग्राहक को लड़की उपलब्ध करवाते थे. संभवत: हाल फिलहाल सेक्स रैकेट का यह सबसे बड़ा रहस्योघाटन है.

अपनी हवस को मिटाने के लिए यहां पर आने वाले युवकों ने पुलिस को बताया कि होटल प्रबंधन की ओर से एक हजार रुपया में तीन घंटे के लिए कमार और लड़की दिया करते थे. देर होने पर रेट भी डबल कर दिया जाता था. पुलिस का कहना है कि आस पास के लोगों की ओर से इसकी सूचना के बाद पुलिस ने इस दिशा में कार्रवाई की है. पुलिस की छापेमारी की सूचना मिलने पर शहर के कोर्ट हॉल्ट के समीप सत्यम शिवम रेस्ट हाउस और ओमकारा होटल के आस पास में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे. वहां पर लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि यह सब कुछ पुलिस के ही संरक्षण में बहुत दिनों से चल रहा था. लेकिन, जब इसकी सूचना पुलिस विभाग के सीनियर ऑफिसर तक पहुंची तो यह कार्रवाई हुई.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version