Bihar Politics : तेजस्वी को ‘लॉलीपॉप थमाया’, महागठबंधन में RJD नेता को मिली जिम्मेदारी पर जीतनराम मांझी का तंज
Bihar Politics : महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को समन्वय समिति का नेता चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को लॉलीपॉप थमा दिया गया है. गठबंधन में नेतृत्व को लेकर आपसी मतभेद साफ दिख रहे हैं.
By Prashant Tiwari | April 18, 2025 4:35 PM
Bihar Politics : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और फिलहाल मोदी कैबिनेट में मंत्री जीतनराम मांझी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. मांझी ने तेजस्वी को समन्वय समिति का नेता चुने जाने पर सवाल उठाते हुए उनके चयन को ‘लॉलीपॉप’ बताया है. मीडिया से बातचीत में मांझी ने दावा किया कि गठबंधन में एकता की कमी है और सभी नेता खुद को प्रधानमंत्री पद का चेहरा मान रहे हैं. उन्होंने इसे सत्ता की लड़ाई करार देते हुए कहा कि एनडीए में कुर्सी की ऐसी लड़ाई नहीं है, बल्कि विकास पर ध्यान है.
पिछली बैठक में भी चुना गया था नेता : जीतनराम मांझी
मांझी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की पिछली बैठक में भी समन्वय समिति के लिए नेता चुना गया था, जिसे प्रधानमंत्री पद का दावेदार माना गया. तेजस्वी के चयन पर कहा, ‘ उन्हें लॉलीपॉप थमा दिया गया है. गठबंधन में नेतृत्व को लेकर आपसी मतभेद साफ दिख रहे हैं. बिहार की जनता तेजस्वी को गठबंधन का नेता नहीं मानेगी.’
इस दौरान मांझी ने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए के साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर मजबूती से लड़ेगी. सीट बंटवारे का फैसला एनडीए के नेता मिलकर करेंगे. मांझी ने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री पद के चेहरा होंगे और उनके नेतृत्व में गठबंधन 225 सीटें हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है. मांझी ने अमित शाह और अन्य एनडीए नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि गठबंधन में एकजुटता है और नीतीश कुमार के नेतृत्व पर कोई विवाद नहीं है.