कश्‍मीर को लेकर जीतन राम मांझी का बेतुका बयान, बोले- बिहारियों को सौंप दें कश्मीर, सब ठीक कर देंगे

कश्मीर को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक जीतन राम मांझी ने बेतुका बयान दिया है. अपने ट्विटर के जरिये जीतन राम मांझी ने कहा है कि कश्मीर को अगर शांत करना है, तो उसे बिहारियों को सौंप दिया जाये. जीतन राम मांझी ऐसे बयान पहले भी देते रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2022 3:27 PM
an image

पटना. कश्मीर को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक जीतन राम मांझी ने बेतुका बयान दिया है. अपने ट्विटर के जरिये जीतन राम मांझी ने कहा है कि कश्मीर को अगर शांत करना है, तो उसे बिहारियों को सौंप दिया जाये. जीतन राम मांझी ऐसे बयान पहले भी देते रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बातें ट्वीट कर कही हैं. जीतन राम मांझी ने 18 मार्च के अपने ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमने पूर्व में ही कहा था कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म आतंकी साजिश है, जिसको दिखाकर कश्मीर में खौफ और दहशत का माहौल बनाया जा रहा है. कश्मीर में घटी आतंकी वारदातों ने मेरी बात को सही साबित किया है. मैं केवल इतना कहूंगा कि अगर कश्मीर को शांत करना है, तो उसे हम बिहारियों को सौंप दें, सब ठीक हो जाएगा.

इससे पहले 18 मार्च को भी पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि द कश्मीर फाइल्स आतंकवादियों यह गहरी साजिश भी हो सकती है, जिसे दिखाकर आतंकी संगठन कश्मीरी ब्राह्मण में खौफ और डर का माहौल बना रहे हैं, ताकि डर से कश्मीरी ब्राह्मण फिर से कश्मीर ना लौट जाएं. जीतन राम मांझी ने मांग की थी कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म यूनिट के सदस्यों की आतंकी कनेक्शन की सरकार को जांच करवानी चाहिए.

दरअसल कश्मीर में लगातार आतंकी घटनाएं फिर से बढ़ने लगी हैं. अधिकारी से लेकर मजदूर आतंकियों के निशाने पर हैं. ताजा घटनाक्रम के अनुसार जम्मू-कश्मीर में बिहार के वैशाली जिले के एक मजदूर की आतंकियों ने हत्या कर दी है. कश्मीर की घटनाओं को लेकर गृह मंत्री अमित शाह राज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा के साथ विचार-विमर्श करने वाले हैं. ऐसे में सियासत भी तेज हो गयी है. राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग तरीके से इस पूरे मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधने में जुटी हुई हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version