बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, भोजपुर में लगेगा रोजगार मेला, जानें योग्यता…

Job Recruitment: बिहार में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. आरा में एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले का आयोजन 28 जून को किया जाएगा. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में आयोजित यह रोजगार मेला आरा के कृषि भवन में सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा.

By Abhinandan Pandey | June 25, 2024 12:06 PM
an image

Job Recruitment: बिहार में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. आरा में एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले का आयोजन 28 जून को किया जाएगा. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में आयोजित यह रोजगार मेला आरा के कृषि भवन में सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा. इस रोजगार मेले में कई कंपनियां हिस्सा लेंगी. ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार देने की प्लानिंग की गई है.

चयनित युवाओं को योग्यता के अनुसार मिलेगी सैलरी

भोजपुर के जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि 28 जून को आयोजित होने वाले इस जॉब कैंप में गुजरात की कंपनी मुंद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड और बिहार की क्रेडिट एक्सेस ग्रमीण भाग ले रही है. इसके अलावा कई अन्य प्राइवेट कम्पनियां भी हिस्सा लेंगी. इस जॉब कैंप में 12वीं पास के अलावा स्नातक, आईटीआई पास एवं डिप्लोमा की डिग्री धारक उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं.

उम्र सीमा की बात करें तो कम से कम 18 और अधिकतम 29 वर्ष निर्धारित की गई है. कंपनी के द्वारा आईटीआई और डिप्लोमा धारी को मशीन ऑपरेटर, गुणवत्ता संयोजन और उत्पादन पद के साथ अन्य कई पदों पर चयनित किया जाना है. इस पद पर चयनित होने वाला अभ्यर्थियाें को योग्यता अनुसार सैलरी दी जाएगी. अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर भी दिया जाएगा.

जरूरी दस्तावेज

जिला नियोजन पदाधिकारी का कहना है कि इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का एनएससी पोर्टल पर पहले रेजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. अभ्यर्थी या तो ऑनलाइन निबंधन करा लें या फिर डीआरसीसी आकर भी निबंधन करा सकते हैं. वहीं जॉब कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी बिहार के किसी भी जिला में अपना निबंधन करा सकते हैं.

जॉब कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने बॉयोडाटा के साथ पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो सहित शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि नियोजक निजी क्षेत्र के हैं. कंपनी अपने मानक के अनुरूप हीं अभ्यर्थियों का चयन करेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version