सारण. जिले के मांझी में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन तो एलर्ट मोड में था ही. सिताब दियारा के लोग उनके आगमन को लेकर उत्साहित भी नजर आ रहे थे. लोगों को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री सिताब दियारा के विकास के लिए संजीवनी साबित होंगे. विगत कई वर्षो के बाद जेपी की जन्म स्थली सिताब दियारा में सीएम का आगमन हुआ था.
सिताब दियारा के लोग कई वर्षो से कटाव से हैं परेशान
सिताब दियारा के लोग विगत कई वर्षो से कटाव से लोग परेशान है. कई घर सरयू के गाल में समा गये. कटाव सबसे बड़ी समस्या है. ऐसे में तटबंधों की मरम्मति को सिताब दियारा के विकास की एजेंडों में सबसे उपर रखने की बात सीएम द्वारा कहते ही लोगों की उम्मीदें जग गयी. मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि सिताब दियारा के विकास से जुड़ी सभी योजनाओं को प्रमुखता दी जाये.
रिविलगंज से सिताब दियारा जाना होगा आसान
विदित हो कि मुख्यमंत्री ने रिविलगंज से सिताब दियारा के बीच नदी मार्ग पर पीपा पुल बनाने का निर्देश दिया है. अभी रिविलगंज प्रखंड में स्थित सिताब दियारा जिले के अंतिम छोर पर स्थित है. वहीं यह विकास के मुख्य धारा से भी दूर है. भले ही यहां लोकनायक के नाम पर पुस्तकालय, स्मृति भवन व संग्रहालय है, लेकिन रिविलगंज होते हुए सिताब दियारा जाने के लिए मांझी से आगे बलिया बॉर्डर होकर जाना पड़ता है. जिससे कई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी बढ़ जाती है. पीपा पुल से कनेक्ट होते ही महज दस मिनट में लोग रिविलगंज से सिताब दियारा पहुंच जायेंगे. जिससे इस क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास को गति मिलेगी.
गांव की सभी सडके होंगी चौड़ी
सिताब दियार गांव की सभी सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा. सभी ग्रामीण सड़कों को पथ निर्माण विभाग से चौड़ीकरण कराया जायेगा, ताकि लोगों को आने- जाने की किसी तरह की परेशानी नहीं हो. सीएम ने कहा कि प्रभावती देवी स्वास्थ्य केंद्र की चाहरदीवारी के अलावे डॉक्टरों तथा स्टाफ को रहने के लिए भवन बनाया जायेगा, ताकि सभी डॉक्टर हमेशा उपलब्ध रहे. वहीं उन्होंने डीएम को कहा कि स्थानीय लोगों की समस्या सुनकर एक प्रस्ताव बनाये और सीधा सीएम कार्यालय भेंजे.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट