#रामगढ़. सोमवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम द्वारा यूपी से बिहार में शराब की खेप लेकर प्रवेश कर रहे एक ट्रैक्टर से 262 लीटर शराब बरामद की गयी. जबकि, पुलिस वाहन को दूर से ही देख चालक शराब लदे ट्रैक्टर को छोड़ कर भागने में कामयाब रहा. इसके बाद बरामद शराब सहित ट्रैक्टर को जब्त कर सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार द्वारा थाने लाया गया. साथ ही वाहन स्वामी व अज्ञात चालक पर शराब तस्करी की प्राथमिक दर्ज की गयी. इस संबंध में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार ने बताया सोमवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि यूपी के जमानिया से जनदहा नदी पुल के रास्ते बिहार की सीमा में ट्रैक्टर पर शराब की खेप लायी जा रही है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एएसआइ राकेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए टीम जनदहा नदी पुल की तरफ बढ़ रही थी, इसी दौरान यूपी से बिहार में प्रवेश कर रहे ट्रैक्टर चालक की नजर जैसे ही पुलिस वाहन पर पड़ी, वह शराब को ट्रैक्टर से इधर-उधर फेंकते हुए ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकला. शराब व ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया गया है. साथ ही वाहन स्वामी व अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें