मोहनिया शहर… स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव के पास पुलिस ने एक कार का पीछा कर 87 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शराब तस्करों में गाजीपुर के ककरही गांव निवासी शब्बू यादव व भीष्म यादव शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी की तरफ से एक कार में भारी मात्रा में शराब लायी जा रही है. जैसे ही उक्त कार मोहनिया पहुंची, उत्पाद विभाग ने पीछा करना शुरू कर दिया. शराब तस्करों के लिए रास्ता अनजान होने के कारण बेलौड़ी गांव की तरफ भागे, लेकिन आगे रास्ता बंद होने पर खेत में शराब से भारी कार लेकर कूद गये और पकड़े गये. इस दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भी जुट गयी, साथ ही तत्काल सूचना मिलते ही मौके पर उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव भी पहुंचे. यहां से उत्पाद पुलिस द्वारा शराब सहित कार को जब्त करते हुए दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भभुआ लाया गया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि 87 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में बताया गया कि शराब लेकर आरा जा रहे थे. ..उत्पाद विभाग के पीछा करने पर सड़क से उतरकर खेत में चली गयी थी कार
संबंधित खबर
और खबरें