उजारी सिकठी में हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज, मुख्य आरोपित सहित आठ गिरफ्तार

उजारी सिकठी गांव में जमीन विवाद के मामले में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित और उसकी पत्नी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है

By VIKASH KUMAR | June 30, 2025 4:50 PM
feature

भभुआ सदर. रविवार दोपहर भभुआ थाना क्षेत्र के उजारी सिकठी गांव में जमीन विवाद के मामले में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित और उसकी पत्नी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों में मुख्य आरोपित एनाम खान पिता इरशाद अहमद खान, उसकी पत्नी नीलोफर खान, अलाउद्दीन खान के बेटे अशफाक अहमद खान, सरफराज अहमद खान, नेहाल खान, इरशाद अहमद खान, सरफराज अहमद खान का बेटा आसिफ खान और अशरफ अहमद खान का बेटा तनवीर खान बताये जाते हैं. 55 वर्षीय अधेड़ की हत्या मामले में मृतक उजारी सिकठी गांव निवासी जियाउद्दीन खान के बेटे नेयाज अहमद खान के भाई आफताब अहमद खान ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि 29 तारीख को दोपहर दो बजे उनके चचेरे भाई इरशाद अहमद खान ने भूमि विवाद को लेकर पंचायती के लिए अपने बैठका में बुलाया था. इसके बाद वह अपने तीन भाइयों के साथ दोपहर 2.15 बजे इरशाद अहमद की बैठका में पहुंचे, तो बैठका में मौजूद इरशाद अहमद के अलावा आसिफ खान, तनवीर खान, एनाम खान, गुफरान खान आदि पूर्व से एक राय होकर उनलोगों को देखते ही उत्तेजित हो उठे और उनके साथ गाली गलौज करने लगे. साथ ही बैठका का मेन दरवाजे को बंद करने लगे. इसी बीच उनके ललकारने पर नेहाल खान घर के अंदर से कट्टा लेकर आया और उनकी तरफ फायर कर दिया, लेकिन संयोग से वह गोली से बच गया. इसके बाद वह लोग जैसे ही इरशाद खान की बैठका से भागना चाहे इसी दौरान एनाम खान की पत्नी नीलोफर खान घर के अंदर से लाइसेंसी राइफल ले आयी और राइफल उसने अपने पति को दे दिया. इसके बाद एनाम खान ने राइफल से दो फायर किया, जिसमें एक गोली उनके भाई नेयाज अहमद खान के सीने में जा लगी और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी. फायर की आवाज पर जब अगल बगल के लोग दौड़े, तो सभी आरोपित अपने घर के अंदर घुस गये. इधर, इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि हत्या मामले में एक महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल और सात कारतूस भी बरामद किया गया है. पकड़े गये सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. बताया – पंचायती के लिए बुलाया गया और भाई को लाइसेंसी राइफल से मार दी गयी गोली हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल व सात कारतूस भी बरामद

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version