Home बिहार कैमूर Kaimur News : खजुरा बाजार में तारकेश्वर हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज

Kaimur News : खजुरा बाजार में तारकेश्वर हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज

0
Kaimur News : खजुरा बाजार में तारकेश्वर हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार में शुक्रवार की शाम तारकेश्वर पासवान हत्याकांड में मृतक के पिता गोविंद पासवान ने पांच नामजद व दो अन्य बदमाशों के खिलाफ दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितों में मोहम्मद दानिश, मोहम्मद नेहाल, दोनों यीशुपुर मुड़िया टोला थाना फुलवारी जिला पटना, संतोष कुमार इब्राहिम नगर थाना आरा नगर जिला भोजपुर, अफरोज दानापुर टेंपो स्टैंड के पास जिला पटना, साहेब पासवान थाना मोहनिया जिला कैमूर तथा दो अन्य का व्यक्ति का नाम शामिल है. बताते चलें कि घटना में बदमाशों की गोली से तारकेश्वर पासवान ग्राम भतीजा थाना सैयदराजा जिला चंदौली की मौत हो गयी थी तथा चंदौली जिले के चंदौली थाना अंतर्गत झांसी गांव निवासी कृष्णा पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी और अपने को घिरे देख खेत की तरफ भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दौड़ा कर पकड़ लिया था. इधर, दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और गोली कांड की घटना को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना रहा. इस मामले में मृतक तारकेश्वर पासवान के पिता गोविंद प्रसाद ग्राम भतीजा सैयदराजा जिला चंदौली निवासी ने पुलिस व ऋषिकेश पासवान के समक्ष दर्ज बयान में बताया है कि 9 मई को समय करीब 04:00 बजे शाम को मेरा बड़ा बेटा तारकेश्वर पासवान अपने ममेरा भाई कृष्णा पासवान पिता सुदर्शन पासवान ग्राम झांसी थाना चंदौली जिला बंदीली (उप्र), रिषिकेश पासवान तथा अन्य दो साथी के साथ घर से खजुरा बाजार जाने का बोलकर गया था. समय करीब 04:40 बजे पता चला कि खजुरा बाजार में गोलीबारी हुई है, जब मैं खजुरा बाजार पहुंचा तो देखा कि बाइक की बगल में मेरा बेटा तारकेश्वर पासवान मृत गिरा पड़ा है और उसके माथे के बगल में काफी खून बह रहा है. साथ ही कृष्णा पासवान के हाथ व पैर से भी खून बह रहा है. रिषिकेश पासवान से जब यह पूछा कि यह सब कैसे हुआ, तो बताया कि एक उजला रंग की कार जिसका रजि नंबर बीआर06सीएन 6987 से पांच लोग (1) मोहम्मद दानिश पिता मोहम्मद मुन्ना, 2- मोहम्मद नेहाल पिता मोहम्मद कल्लू दोनों निवासी इशुपुर मुडिया टोला थाना फुलवारी जिला पटना, (3) संतोष कुमार पिता विक्रमा साव निवासी इब्राहिम नगर थाना आरा नगर जिला भोजपुर, (4) अफरोज पिता नामालूम निवासी दानापुर टेंपो स्टैंड के पास जिला पटना (5) साहेब पासवान पिता नामालूम निवासी थाना मोहनिया जिला कैमूर व दो अन्य व्यक्ति गाड़ी से उतरकर अपने-अपने हाथ में लिये कट्टा को दिखाते हुए हमलोग की बाइक जिसका रजि नंबर यूपी67-2194 के सामने खजुरा बाजार तीन मुहानी के पास आकर रोक दिया और हमलोग पर मोहम्मद नेहाल गोली चलाने लगा, जिसकी गोली लगने से तारकेश्वर पासवान बाइक के बगल में ही गिर गया. बाकी लोग भी अंधाधुंध गोली चलाने लगे. इससे तारकेश्वर पासवान को बचाने में कृष्णा पासवान को भी एक-एक गोली हाथ व पैर में लग गयी. जब तारकेश्वर पासवान व कृष्णा पासवान सड़क पर गिर गये, तो ये सब लोग कार में बैठकर दुर्गावती की तरफ भागने लगे. मैं अपने मृत बेटे को पोस्टमार्टम कराने तथा कृष्णा पासवान को इलाज कराने कमलापति त्रिपाठी हॉस्पिटल चंदौली में भेज दिया हूं. दुर्गावती पुलिस ने मृतक तारकेश्वर पासवान के पिता गोविंद प्रसाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है. हालांकि, पुलिस को घटना के कुछ ही देर बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है, लेकिन अभी भी अन्य बदमाश पुलिस के पकड़ से बाहर है. पुलिस अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version