
भभुआ नगर. जिले में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का ऋण लेकर किस्त नहीं चुकाने वाले उद्यमियों पर जिला उद्योग विभाग ने कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया है. ऋण लेकर किस्त नहीं चुकाने वाले सभी उद्यमियों पर नीलाम पत्र वाद दायर होगा. इधर, ऋण लेकर किस्त नहीं देने वाले उद्यमियों पर नीलाम पत्र वाद दायर करने के लिए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत ऋण लेकर किस्त नहीं चुकाने वाले लोगों पर सरकार नीलाम पत्र वाद दायर करने जा रही है. सर्वप्रथम जिन उद्यमियों को नोटिस दिया जा चुका है, ऐसे उद्यमियों पर नीलम पत्र वाद की कार्रवाई की जायेगी. नीलम पत्र वाद के साथ ऋण के लिए दी गयी संपत्तियों से सरकार द्वारा राशि वसूल की जायेगी. आदेश जारी होने के एक सप्ताह के अंदर अगर कोई भी उद्यमी अपना ऋण चुका देते हैं, तो ऐसे उद्यमियों पर नीलम पत्र वाद दायर नहीं होगा. साथ ही कहा है कि अगर जिन लोगों पर नीलम पत्र वाद दायर हो जायेगा, तो ऐसे उद्यमी भविष्य में भी पुन: किसी योजना के लाभ से वंचित हो जायेंगे. साथ ही कहा है कि जिन उद्यमियों पर नीलाम पत्र वाद दायर हो जायेगा, ऐसे उद्यमियों से 12 प्रतिशत ब्याज के साथ बकाया राशि वसूल की जायेगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत कुल परियोजना की राशि का 50 प्रतिशत ऋण व 50 प्रतिशत अनुदान है. उद्यमी योजना के तहत ऋण भुगतान के लिए सात साल यानी 84 महीने के समान किस्त का प्रावधान है, जहां 84 महीने में किस्त का भुगतान कर देना है. लेकिन किस्त के भुगतान नहीं करने पर जिला उद्योग विभाग द्वारा नीलम पत्र वाद दायर किया जाता है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में जिले के सात लाभार्थियों पर नीलम पत्र वाद की प्रक्रिया दायर की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है