Home बिहार कैमूर दिव्यांगता पहचान शिविर के लिए मेडिकल बोर्ड का हुआ गठन

दिव्यांगता पहचान शिविर के लिए मेडिकल बोर्ड का हुआ गठन

0

भभुआ. स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के अवर सचिव के पत्र के आलोक में जिले में दिव्यांगों की पहचान करने के लिए लगाये जाने वाले प्रखंडवार शिविर में दिव्यांगता की पहचान करने वाले चिकित्सकों के बोर्ड का गठन सिविल सर्जन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार कर दिया गया है. यह शिविर पांच मई से दिन के 11 बजे शुरू होकर विभिन्न प्रखंडों में लगाया जायेगा, ताकि दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा यूडीआइडी कार्ड निर्गत किया जा सके. गौरतलब है कि सरकार का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उनके दिव्यांगता के प्रतिशत का प्रमाणीकरण करने, यूडीआइडी कार्ड निर्गत कर देश के किसी भी भाग में स्वास्थ्य सहित सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए अधिकृत बनाना है. इसे लेकर हर तरह के दिव्यांग जैसे हड्डी से संबंधित, आंख संबंधित या अन्य अंगों से संबंधित दिव्यांग लोगों की पहचान करने के लिए डाक्टरों की टीम बनायी गयी है. इधर, सिविल सर्जन स्तर से जारी किये गये रोस्टर के अनुसार, पांच मई का यह शिविर रामगढ़ प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ में लगाया जायेगा, जहां के मेडिकल बोर्ड में डाॅ रविरजंन प्रकाश, डाॅ श्यामाकांत और डाॅ रंजन कुमार प्रकाश को शामिल किया गया है. छह मई को शिविर नुआंव प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नुआंव में लगाया जायेगा. यहां के मेडिकल बोर्ड में भी डाॅ रविरंजन प्रकाश, डाॅ श्यामाकांत और डाॅ रंजन कुमार प्रकाश को शामिल किया गया है. सात मई का यह शिविर मोहनिया प्रखंड के अनुमंडलीय अस्पताल में लगाया जायेगा. यहां के मेडिकल बोर्ड में भी डाॅ रविरजंन प्रकाश, डाॅ श्यामाकांत और डाॅ रंजन कुमार प्रकाश को ही शामिल किया गया है. आठ मई का दुर्गावती प्रखंड के लिए शिविर अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में ही लगेगा. यहां के मेडिकल बोर्ड में भी डाॅ रविरजंन प्रकाश, डाॅ श्यामाकांत और डाॅ रंजन कुमार प्रकाश को ही शामिल किया गया है. नौ मई का शिविर कुदरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में लगाया जायेगा. यहां के मेडिकल बोर्ड में डाॅ रविरंजन प्रकाश, डाॅ श्यामाकांत और डाॅ रंजन कुमार प्रकाश को ही शामिल किया गया है. 10 मई का यह शिविर रामपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में लगाया जायेगा. यहां के मेडिकल बोर्ड में डाॅ रविरजंन प्रकाश, डाॅ श्यामाकांत के साथ हड्डी के चिकित्सक डाॅ सितेश कुमार को शामिल किया गया है. 12 मई का यह शिविर अधौरा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधौरा में लगाया जायेगा. यहां के मेडिकल बोर्ड में भी डाॅ रविरजंन प्रकाश, डाॅ श्यामाकांत और डा रंजन कुमार प्रकाश को शामिल किया गया है. 13 मई का यह शिविर भगवानपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में लगाया जायेगा. यहां के मेडिकल बोर्ड में भी डाॅ रविरजंन प्रकाश, डाॅ श्यामाकांत और डाॅ रंजन कुमार प्रकाश को शामिल किया गया है. 14 मई का यह शिविर भभुआ प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भभुआ में लगाया जायेगा. यहां के मेडिकल बोर्ड में भी डाॅ रविरंजन प्रकाश, डाॅ श्यामाकांत और डा रंजन कुमार प्रकाश के साथ डाॅ सितेश कुमार को शामिल किया गया है. 16 मई का यह शिविर चैनपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में लगाया जायेगा. यहां के मेडिकल बोर्ड में भी डाॅ रविरजंन प्रकाश, डाॅ श्यामाकांत और डाॅ रंजन कुमार प्रकाश के साथ डाॅ सितेश कुमार को शामिल किया गया है. 17 मई का यह शिविर चांद प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद में लगाया जायेगा. यहां के मेडिकल बोर्ड में डाॅ रविरजंन प्रकाश, डाॅ श्यामाकांत और डा रंजन कुमार प्रकाश, डाॅ रंजन कुमार प्रकाश को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version