बिजली कनेक्शन के लिए महीनेभर से भटक रहा व्यक्ति चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी
KAIMUR NEWS.शहर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-नंबर 13 निवासी पप्पू पासी एक महीने से बिजली कनेक्शन के लिए भटक रहे हैं. विभागीय कार्यालय में आवेदन देने के बावजूद अब तक उन्हें बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाया है
By VIKASH KUMAR | July 11, 2025 6:20 PM
भभुआ शहर.
शहर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-नंबर 13 निवासी पप्पू पासी एक महीने से बिजली कनेक्शन के लिए भटक रहे हैं. विभागीय कार्यालय में आवेदन देने के बावजूद अब तक उन्हें बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाया है, आवेदनकर्ता पप्पू पासी का कहना है कि उन्होंने प्रक्रिया पूरी कर ली है. आवश्यक दस्तावेज भी समय पर जमा करा दिये थे, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण अब तक उनका घर अंधेरे में हैं. उन्होंने 20 जून को आवेदन किया था, जब इसकी जानकारी लेने के लिए बिजली विभाग गये तो शहरी विद्युत कनीय अभियंता ने बताया कि आपके ऊपर पहले से बिजली बकाया है, जब बकाया का डॉक्यूमेंट मांगा गया तो विभाग ने उपलब्ध नहीं कराया. जबकि मैं गरीब परिवार से आता हूं और 19 वर्ष की उम्र में ही कमाने खाने के लिए मध्य प्रदेश चला गया था, जबकि उससे पहले भी मेरे घर में बिजली का कनेक्शन नहीं था, जब कई वर्षों बाद 2025 में मेरा चयन जिला स्थापना चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी में हुआ तो मैं शहर के वार्ड 13 स्थित अपने घर पर रहने के लिए आया तो मुझे बिजली कनेक्शन की आवश्यकता पड़ी. इसके लिये मैं बिजली विभाग में आवेदन किया, लेकिन विभाग से टालमटोल किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .