भभुआ सदर. शहर के हवाई अड्डा के समीप श्राद्धकर्म कार्यक्रम में अपने ननिहाल आया एक सात वर्षीय बच्चा बारिश से बचने के दौरान खौलते गर्म तेल में जा गिरा. हादसे में बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया. झुलसा बच्चा बेलांव थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी सूर्यवंशम प्रसाद का बेटा प्रभात राज बताया जाता है. परिजनों ने बताया कि बच्चा कुछ दिन पहले शहर के हवाई अड्डा स्थित अपने ननिहाल आया था. सोमवार को घर में श्राद्ध का कार्यक्रम था, जिसके लिए भोजन बन रहा था. इसी दौरान दोपहर दो बजे जब अचानक बारिश आयी तो बच्चा बचने के लिए तेजी से घर में भागा, लेकिन वह घर में रखे गर्म तेल के कड़ाही को नहीं देख पाया और भागने के क्रम में उसी तेल में जा गिरा. हादसे के बाद बच्चे को तत्काल ही इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक द्वारा बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें