पुराने मंडलकारा में गिरा पेड़, बाल-बाल बचे बीएमपी जवान

कचहरी के समीप स्थित पुराने मंडलकारा में स्थित बरगद का पुराना हो चुका विशाल पेड़ शनिवार देर रात दो बजे अचानक गिर पड़ा

By VIKASH KUMAR | June 22, 2025 5:31 PM
feature

भभुआ सदर. कचहरी के समीप स्थित पुराने मंडलकारा में स्थित बरगद का पुराना हो चुका विशाल पेड़ शनिवार देर रात दो बजे अचानक गिर पड़ा. गनीमत यह रही कि पेड़ मंडलकारा में स्थित क्वार्टर पर नहीं गिरा और मंडलकारा की चहारदीवारी के समीप पेड़ के टूट कर गिरने से क्वार्टर में सोये बीएमपी एक के आठ जवानों की जान बाल-बाल बच गयी. बीएमपी एक में तैनात सिपाही राजन गुरूंग ने बताया कि वह लोग मंडलकारा में स्थित क्वार्टर में सोये थे, इसी दौरान रात करीब दो बजे परिसर में स्थित और बारिश के पानी से भारी हुए बरगद के विशाल पेड़ का एक हिस्सा जोरदार आवाज के साथ गिर पड़ा. तेज आवाज पर सिपाहियों की नींद टूट गयी. जब बाहर निकलकर देखा तो पेड़ का एक विशाल हिस्सा बिजली के तार और चहारदीवारी पर गिरा हुआ है. बिजली के तार पर गिरने से शॉर्ट सर्किट हो गयी और पेड़ की टहनियों में आग लग गयी. पेड़ गिरने और आग लगने की सूचना पुलिस और विद्युत विभाग को दी गयी. सूचना पर विद्युत विभाग द्वारा बिजली काटते हुए सुबह में मरम्मत करायी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version