कुदरा में युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

स्थानीय थाना क्षेत्र के लालापुर बाजार में सोमवार की देर शाम एक युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है

By VIKASH KUMAR | June 17, 2025 4:35 PM
feature

कुदरा… स्थानीय थाना क्षेत्र के लालापुर बाजार में सोमवार की देर शाम एक युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इसके शव को फंदे से लटकता हुआ पुलिस ने बरामद किया है. उसे कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. मृतक मूल रूप से चैनपुर थाना के सिरबिट गांव निवासी स्वर्गीय श्री राम पाल का 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार बताया जाता है, जो कई वर्ष से अपने नानी के घर लालापुर बाजार में रहता था. जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम युवक अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर दिया था. जब घर के लोग दरवाजा खुलवाने लगे, तो नहीं खोला. इसके बाद खिड़की की तरफ से देखा गया तो पंखा से फंदा लगा फंदे में युवक लटका हुआ था. इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. इस मामले में खबर लिखे जाने तक परिजन द्वारा किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. # जन्म के साथ ही मां की हो गयी थी मौत कुदरा के लालापुर बाजार में अपने नानी के घर युवक पिछले कई वर्ष से रहता था. स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, मृतक युवक के जन्म के समय ही उसकी मां की मौत हो गयी थी. जबकि, दो वर्ष पूर्व मृतक के पिता की भी मौत हो गयी थी. मृतक दो बहन के बीच इकलौता पुत्र था. मां-बाप की मौत के बाद युवक कुदरा के लालापुर में अपने मामा रामाशीष पाल के यहां रहकर सब्जी मंडी में व्यवसाय करता था. साथ ही ग्रामीणों ने बताया अपने गांव के हिस्सा व जमीन को लेकर काफी दिन से परेशान रहता था. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया लालापुर में एक युवक फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. काफी दिन से अपने नानी के गांव लालापुर ही रहता था, मामले की जांच की जा रही है. # लालापुर बाजार में नानी के घर रहता था युवक # मृतक चैनपुर के सिरबिट गांव का था मूल निवासी

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version