हस्ताक्षर करके भागने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : बीइओ

हस्ताक्षर करके भागने वाले शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी

By VIKASH KUMAR | June 24, 2025 4:35 PM
feature

फोटो 14 बैठक करते बीइओ चांद. हस्ताक्षर करके भागने वाले शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सूचना मिल रही है कि कुछ शिक्षक जिनका घर विद्यालय के समीप है, वे हस्ताक्षर करके घर चले जा रहे हैं. वैसे शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभात कुमार ने कहीं. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभात कुमार ने की. उन्होंने कहा कि जो शिक्षक अपना हस्ताक्षर करके घर चले जा रहे हैं और पुनः हस्ताक्षर करने चले आ रहे हैं, उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि जो राशि विद्यालय को विकास मद में प्राप्त है, उससे ब्रांडेड सामग्री की खरीदारी करें, इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. मौके पर सभी शिक्षक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version