फोटो 14 बैठक करते बीइओ चांद. हस्ताक्षर करके भागने वाले शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सूचना मिल रही है कि कुछ शिक्षक जिनका घर विद्यालय के समीप है, वे हस्ताक्षर करके घर चले जा रहे हैं. वैसे शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभात कुमार ने कहीं. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभात कुमार ने की. उन्होंने कहा कि जो शिक्षक अपना हस्ताक्षर करके घर चले जा रहे हैं और पुनः हस्ताक्षर करने चले आ रहे हैं, उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि जो राशि विद्यालय को विकास मद में प्राप्त है, उससे ब्रांडेड सामग्री की खरीदारी करें, इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. मौके पर सभी शिक्षक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें