Kaimur News: केंद्र पर डेढ़ घंटा पहले पहुंचें परीक्षा, देर होने पर नहीं मिलेगा प्रवेश

चौथे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा आज. जिले के 12 केंद्रों पर शामिल होंगे 3611 अभ्यर्थी

By PANCHDEV KUMAR | July 26, 2025 9:03 PM
an image

भभुआ नगर. जिले में बिहार पुलिस के लिए केंद्रीय चयन पर्षद से सिपाही भर्ती परीक्षा छह चरणों में आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा बीते 16 जुलाई से शुरू होकर तीन अगस्त तक चलेगी. परीक्षा सभी चरणों में एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी. प्रत्येक चरण में 3611 अभ्यर्थी शामिल होंगे. कुल मिलाकर आयोजित होने वाली छह चरणों की सिपाही भर्ती परीक्षा में 33870 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा. निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद परीक्षा भवन में अंदर जाने की अनुमति किसी भी परिस्थिति में नहीं दी जायेगी. 27 जुलाई को चौथे चारण की सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा कदाचार मुक्त, सफल व शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मोबाइल फोन व घड़ी ले जाने की अनुमति नहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं, महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए महिला वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर फ्रिस्किंग के लिए भी पदाधिकारी व महिला पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पुरुष व महिला सभी अभ्यर्थियों की अनिवार्य रूप से बॉडी फ्रिस्किंग की जायेगी. किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर कलम, मोबाइल फोन, घड़ी व अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं होगी. 10:30 बजे के बाद प्रवेश द्वार हो जायेगा बंद प्रातः 10:30 बजे के बाद प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा. परीक्षार्थियों के प्रवेश के बाद सभी परीक्षार्थियों को आवंटित रोल नंबर के आधार पर बैठना होगा. जहां अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक सत्यापन व फोटोग्राफी भी करायी जायेगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य रूप से जैमर लगाये गये हैं. = 9:30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए बनाया गया है रिपोर्टिंग टाइम प्रत्येक चरण में एकल पाली में सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा अपराह्न 12:00 से 2:00 बजे के बीच आयोजित की जायेगी. हालांकि, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने से ढाई घंटे पहले 9:30 बजे रिपोर्टिंग टाइम बनाया गया है. वहीं, 10:30 बजे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र भवन में प्रवेश कर जाना अनिवार्य होगा, नहीं तो केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. अब अगले चरण की परीक्षा 30 जुलाई व तीन अगस्त को आयोजित होगी. परीक्षा केंद्रों पर 500 गज की अवधि में धारा 163 लागू रहेगा. अभ्यार्थियों को परीक्षा कक्ष छोड़ने की नहीं मिलेगी अनुमति परीक्षा आरंभ होने के बाद किसी भी परिस्थिति में कोई भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र/कक्ष छोड़ने कि अनुमति नहीं मिलेगी. साथ ही प्रवेश पत्र, रोल नंबर, वैध फोटो पहचान पत्र के बिना किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी, जैमर, ध्वनि विस्तार यंत्र, जनरेटर, बैठने की योजना तथा प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था की गयी है. ओएमआर उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्न पत्र के सुरक्षित वितरण एवं संग्रहण के लिए टीइसी बैग और स्टील बॉक्स की व्यवस्था की गयी है. = डीएम ने अभ्यर्थियों से की अपील समय से पहुंचे परीक्षा केंद्र जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा के दिन समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचें. सभी निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन करें. साथ ही उन्होंने परीक्षा आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया है कि वे निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुगठित व्यवस्था के तहत परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित करें. इन परीक्षा केंद्र पर आयोजित होगी परीक्षा सरदार वल्लभ भाई पटेल, महाविद्यालय प्लस टू हाई स्कूल, भभुआ अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय, भभुआ श्रीमती उदासी देवी प्लस टू हाई स्कूल, अखलासपुर डीएवी स्कूल, जदुपुर डीएबी स्कूल, भभुआ चिल्ड्रेन गार्डन स्कूल, भभुआ एसएस गर्ल्स हाइस्कूल, भभुआ शाहिद संजय सिंह महिला कॉलेज, भभुआ भूपेश गुप्ता कॉलेज, भभुआ पंडित देवनाथ प्लस टू हाइस्कूल, बारे नगर पालिका मध्य विद्यालय, भभुआ

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version