Kaimur News : विद्यालयों से गायब हेडमास्टरों व शिक्षकों से तीन के अंदर मांगा स्पष्टीकरण
डीपीओ की जांच में स्कूल से कहीं शिक्षक गायब, तो कहीं बच्चे मिले नदारद
By PANCHDEV KUMAR | April 9, 2025 9:19 PM
भभुआ नगर. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जिले के विद्यालयों की जांच की. इस दौरान कई स्कूलों से एक भी छात्र नहीं मिले. वहीं, कई विद्यालयों में शिक्षक ही बगैर सूचना के गायब मिले. इस पर संज्ञान लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सभी शिक्षकों को जवाब तलब किया है. साथ ही आदेश दिया है कि तीन दिनों के अंदर जवाब दें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार विभागीय आदेश पर अधिकारी विद्यालयों की जांच कर रहे है. इतना ही नहीं बगैर सूचना के विद्यालय से शिक्षक गायब न रहे, इसके लिए इ शिक्षा कोष पर ऑनलाइन दर्ज हाजिरी की भी मॉनीटरिंग की जा रही है. इसके बावजूद भी अधिकारियों के जांच के दौरान शिक्षक विद्यालय से गायब मिल रहे हैं.
इन बिंदुओं पर अधिकारियों को करनी थी जांच
अधिकारियों के पहुंचने से पहले शिक्षक पहुंच गये थे विद्यालय पर
बुधवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी सुबह 6:00 बजे ही घर से विद्यालय जांच के लिए निकले. एक अधिकारी ने चार से पांच विद्यालयों की जांच की. लेकिन खास बातें यह रही कि अधौरा प्रखंड को छोड़कर अन्य विद्यालयों पर समय से शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं अधिकारियों के जांच के दौरान उपस्थित मिले. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय पांडेय ने कहा कि विभागीय आदेश के आलोक में विभिन्न पदाधिकारी ने दर्जनों विद्यालय की जांच की. जांच संबंधित रिपोर्ट अधिकारियों द्वारा भेजी जा रही है. जहां शिक्षक छात्र अनुपात के अनुसार कम मिले हैं, ऐसे विद्यालयों को चिह्नित करते हुए प्रधानाध्यापक को जवाब तलब किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .