मोहनिया शहर. अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को वीडियो कॉल से अटेंडेंस बनाने के मामले को लेकर क्षेत्र में कार्यरत एएनएम ने टीकाकरण कार्य का बहिष्कार करते हुए अस्पताल के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अस्पताल के उपाधीक्षक और एक डाटा ऑपरेटर पर मनमानी करने का आरोप भी लगाया .मालूम हो पिछले माह स्वास्थ्य विभाग के समीक्षात्मक बैठक के दौरान टीकाकरण में मोहनिया अस्पताल का प्रदर्शन अच्छा नहीं था. इको लेकर अस्पताल उपाधीक्षक ने वाट्एसप ग्रुप से अटेंडेंस दिन में दो टाइम लेने का कार्य शुरू किया गया. ताकि पता चले कि कार्यरत एएनएम ड्यूटी में है या नहीं. पिछले कई दिनों से विरोध के साथ अटेंडेंस बन भी रहा था. लेकिन, बुधवार को पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को बुधवार को कर्मचारी महासंघ गोप गुट के अध्यक्ष विद्या देवी के नेतृत्व में क्षेत्र में कार्यरत व एएनएम कर्मियों ने अस्पताल के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया. मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन के साथ टीकाकरण कार्य का बहिष्कार किया गया. सूचना पर पहुंचे अस्पताल उपाधीक्षक ने विरोध कर रहीं सभी एएनएम को चेंबर में बुलाकर वार्ता की. इसमे एएनएमकर्मियों को बताया गया कि आपलोगो की मांग जिले में भेजी गयी है. यदि वहां से वीडिओ कॉल से अटेंडेंस नहीं लेने का आदेश आता है, तो नहीं लिया जायेगा. इसके बाद लोग शांति से घर चले गये. विरोध कर रही एएनएमकर्मियों ने बताया कि वाट्सअप ग्रुप से कही भी अटेंडेंस नहीं बनता है. जबकि अस्पताल के उपाधीक्षक व डाटा ऑपरेटर हमेशा मनमानी करते है. धमकी देते है की अटेंडेंस काट देंगे. वाट्सएप ग्रुप से फोन रिसीव करने के दौरान ड्यूटी से घर आ रही एक एएनएम कुंती देवी दुर्घटना में घायल हो गयी. उनका इलाज ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है. इस सबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया की टीकाकरण में मोहनिया अस्पताल का ग्राफ गिर रहा था. सूचना मिल रहा था कि क्षेत्र में एएनएम समय से नहीं पहुंचती है और समय से पहले ही निकल जाती हैं. इसको लेकर वाट्सएप ग्रुप से अटेंडेंस लिया जा रहा था. इसका विरोध करते हुए बुधवार को टीकाकरण का कार्य बहिष्कार किया गया है. पूरे मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दी गयी है. मेरे द्वारा किसी तरह की मनमानी नहीं की जा रही है. जहां तक डाटा ऑपरेटर द्वारा मनमानी करने की बात है, तो इसकी शिकायत हमसे करनी चाहिए. लेकिन, किसी भी एएनएम कर्मियों द्वारा मुझसे शिकायत नहीं की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें