डीआरएम ने स्टेशन पर विकास कार्यों का किया निरीक्षण
भभुआ रोड, कुदरा और दुर्गावती का किया निरीक्षण
By VIKASH KUMAR | July 25, 2025 4:57 PM
मोहनिया.
गया-डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने गुरुवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कराये जा रहे स्टेशनों का निरीक्षण किया. इनमें जिले के कुदरा, भभुआ रोड व दुर्गावती का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन परिसरों में चल रहे निर्माण कार्यों, यात्री सुविधाएं, स्वच्छता, सर्कुलेटिंग एरिया व अन्य आवश्यक पहलुओं का जायजा लिया. अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पुनर्विकास के दौरान सर्वांगीण संरक्षा सुनिश्चित रखते के लिए कार्य प्रगति सतत रूप से बनाय रखी जाये. निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों की सुविधा व सुगम आवागमन सुनिश्चित रखी जाये. मालूम हो अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप, उन्नत सुविधाएं, आकर्षक ढांचा व बेहतर यात्री अनुभव के अनुरूप विकसित किया जा रहा है. वहीं, मंडल रेल प्रबंधक की ओर से कार्य स्थलों पर मौजूद कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया गया. निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. मालूम हो की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उक्त तीनों स्टेशनों पर पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .