बाहरवाली के चक्कर में घरवाली व पुत्र के साथ की मारपीट

बाहरवाली के चक्कर में दहेज के लिए एक पति द्वारा घरवाली के साथ मारपीट की गयी

By VIKASH KUMAR | June 19, 2025 5:09 PM
feature

चैनपुर. बाहरवाली के चक्कर में दहेज के लिए एक पति द्वारा घरवाली के साथ मारपीट की गयी. यह मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का है, जहां एक व्यक्ति द्वारा बाहरवाली के चक्कर में शादी के 20 साल बाद दहेज के लिए पत्नी के साथ मारपीट की गयी, साथ ही मां को बचाने आये पुत्र के साथ भी मारपीट की गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे संबंधित आवेदन सिकंदरपुर गांव निवासी वकील खान की पत्नी शाहनारा बीवी द्वारा दिया गया है. दिये आवेदन में बताया है कि लगभग 20 साल पहले उनकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से सिकंदरपुर गांव निवासी शरीफ खान के पुत्र वकील खान से हुई थी. शादी के बाद उसके पति से चार पुत्र हुए, जिसमें सबसे बड़ा 18 वर्ष का है, जिसका नाम शाहनवाज खान है. आवेदन में महिला ने बताया है कि उसके पति का नाजायज संबंध गांव की एक महिला के साथ हो गया, जिसके बाद वह ज्यादातर उसी के साथ रहने लगे. उसने बताया कि उसके द्वारा रखे गये लगभग एक लाख के सोने-चांदी के गहने भी उसके पति अपनी दूसरी पत्नी को दे दिये और पूछने पर मारपीट की धमकी दी गयी. शाहनारा बीबी ने बताया कि अब उसके पति लगातार उस पर मायके वालों से दहेज के लिए दो लाख मांगने की बात कहने लगे. वह पति से बोली की शादी के 20 साल बाद मायके से दहेज के लिए दो लाख रुपये मांगना उचित नहीं है. इन्हीं सब बात को लेकर उसके पति रात में उसके साथ मारपीट करने लगे. उन्हें बचाने के लिए जब उनका पुत्र शाहनवाज खान आया, तो उसके पति ने लाठी डंडे से उसके सिर पर मार दिया, जिससे उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया. महिला ने बताया कि वह किसी तरह इसकी सूचना थाने को दी, जिसके बाद पुलिस द्वारा उनके पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि महिला के दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ..सिकंदरपुर गांव की घटना, पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी शादी के 20 साल बाद दहेज के लिए पत्नी के साथ मारपीट

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version