वैज्ञानिक पद्धति से खेती के प्रति किया जागरूक

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से भभुआ प्रखंड के सीओ, सैथा व सिलौटा गांव में किसानों को धान की सीधी बुआई, प्राकृतिक व जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और मशरूम उत्पादन से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया.

By VIKASH KUMAR | June 10, 2025 5:05 PM
feature

भभुआ सदर… विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से भभुआ प्रखंड के सीओ, सैथा व सिलौटा गांव में किसानों को धान की सीधी बुआई, प्राकृतिक व जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और मशरूम उत्पादन से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम की अगुवाई कृषि विज्ञान केंद्र अधौरा के मृदा वैज्ञानिक डॉ मनीष कुमार ने किया. डॉ मनीष कुमार ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यकता, भूमि की उर्वरता बनाये रखने के लिए संतुलित मात्रा में उर्वरकों के प्रयोग तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी. साथ ही उन्होंने किसानों को नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के उपयोग की सलाह दी, जिससे लागत में कमी लाकर उत्पादन को बढ़ाया जा सके. इसके साथ ही किसानों को स्वीट कार्न और बेबी कॉर्न की खेती की तकनीक से अवगत कराया गया, जो बाजार में अधिक लाभकारी सिद्ध हो सकती है. कार्यक्रम में आत्मा परियोजना के निदेशक नवीन कुमार सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और किसानों से अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की. कार्यक्रम में विभाग से समन्वयक डॉ सीमा कुमारी तथा सलाहकार भी उपस्थित रहीं. कृषि विज्ञान केंद्र की इस पहल से किसानों में जागरूकता बढ़ी है और वैज्ञानिक पद्धति से खेती को अपनाने के प्रति उत्साह देखा गया. किसानों ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से उन्हें व्यावहारिक ज्ञान मिलता है, जिससे वे खेती को लाभ का व्यवसाय बना सकते हैं. यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे सतत और लाभकारी कृषि को बढ़ावा मिल रहा है. …विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानों को दी गयी जानकारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version