Kaimur News: सगाई से पहले युवक की मौत, मचा कोहराम, कई घायल

Kaimur News: कैमूर के एनएच 30 पर दादर गांव के नजदीक वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की सगाई होने से पहले ही मौत हो गयी, इस हादसे में दो लोग घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर का दिया गया.

By Paritosh Shahi | May 7, 2025 7:39 PM
feature

Kaimur News: मृतक कुछिला थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी अनिल पांडेय का पुत्र रोहित पांडेय था. जबकि घायलों में चांद थाना क्षेत्र के सिरहिरा गांव निवासी चंद्रदेव पांडेय का पुत्र मनोज पांडेय और मृतक का दोस्त मुंबई निवासी शंभू गायकवाड़ के पुत्र राहुल सुधाकर गायकवाड़ बताये जाते हैं. घायल मनोज पांडेय ने बताया कि बुधवार को करीब बजे एक बाइक पर सवार होकर तीनों लोग मोहनिया से अहिरौली गांव जा रहे थे. जैसे ही बाइक दादर गांव के समीप पहुंची, तो रॉंग साइड से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने सामने से धक्का मार दिया.

सेफ्टी गार्ड में टकराने से हुई मौत

धक्का लगते ही बाइक चला रहा युवक सड़क के किनारे लगे सेफ्टी गार्ड से जा टकराया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि बाकी लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिये दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया. इधर मौत के सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.

13 मई को मृतक की थी सगाई

मोहनिया के दादर गांव के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से हुई बाइक सवार युवक के मौत के बाद परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा हैं. घर में खुशी का माहौल मातम बदल गया है. बताया जाता है की मृतक अपने दोस्त के साथ मुंबई से अपने गांव सगाई कराने के लिए ही आया था और 13 मई को मृतक की सगाई होने वाली थी. इधर, बुधवार को मौसेरी बहन के शादी समारोह में शामिल होने अपने दोस्त के साथ नौघड़ गांव गया था. शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव जा रहा था कि अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हो गयी, जबकि एक दोस्त और मौसी का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले थानाध्यक्ष

मोहनिया थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी हैं. जबकि दो लोग लोग घायल हो गये. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, EX MLA ने थामा कांग्रेस का दामन, बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version