Home बिहार कैमूर Bihar News: कैमूर में खड़ी ट्रक से टकराई कार, दो लोगों की मौत, यूपी से लौटने के दौरान हुआ हादसा

Bihar News: कैमूर में खड़ी ट्रक से टकराई कार, दो लोगों की मौत, यूपी से लौटने के दौरान हुआ हादसा

0
Bihar News: कैमूर में खड़ी ट्रक से टकराई कार, दो लोगों की मौत, यूपी से लौटने के दौरान हुआ हादसा
घटना में क्षतिग्रस्त कार

Bihar Accident News: कैमूर जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिलि गांव के समीप खड़ी ट्रक में एक कार टकरा गई जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई जबकि घायलों को इलाज के लिए कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बता दें कि घायलों की गंभीर स्थिति होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल से भी वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. मृतक और घायल सभी औरंगाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार वाराणसी से कार सवार सभी चार लोग जहानाबाद जा रहे थे. इसी दौरान मंगलवार की अहले सुबह चिलबिलि गांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक के पीछे जा टकराई.

Also Read: रोहतास में खड़ी ट्रक से टकराई तीर्थयात्रियों से भरी बस, राजस्थान के तीन लोगों की मौत, 15 घायल

टक्कर इतना जोरदार की खड़ी ट्रक आगे चली गई

जिसमें घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा से प्राथमिक इलाज के बाद भभुआ रेफर किया गया. लेकिन रास्ता में ही दुसरा कार सवार की भी मौत हो गई. ऐसे में घायल दो लोगों को भभुआ सदर अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर किया गया. मालूम हो की टक्कर इतना जोरदार हुआ की ट्रक आगे कुछ दूर तक चली गई जबकि कार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है.

ये वीडियो भी देखें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version