Bihar Bhumi: ‘मेरा 2000 वापस लौटा दो’, दाखिल खारिज करने के लिए मांगा 5000! हुआ भारी हंगामा

Bihar Bhumi: बिहार के कैमूर जिला के भगवानपुर के रहने वाले रंजय सिंह ने आरोप लगाया कि उनसे दाखिल खारिज करने के लिए 5000 रुपया मांगा गया. उन्होंने 2000 रुपये दे भी दिया था. मामले पर अधिकारियों ने कहा कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

By Paritosh Shahi | June 13, 2025 8:01 PM
an image

Bihar Bhumi: कैमूर के भगवानपुर में जमीन की दाखिल-खारिज करने के नाम पर मोकरम पंचायत के हलका कर्मचारी रवि शंकर यादव द्वारा स्थानीय अंचल क्षेत्र अंतर्गत जैतपुरखुर्द (छोटका जैतपुर) गांव निवासी रंजय सिंह से पांच हजार रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है. हालांकि, ऐसे किसी भी आरोप-प्रत्यारोप की पुष्टि प्रभात खबर अखबार नहीं करता है.

पूरा मामला जानिए

शुक्रवार को 11:30 बजे अंचल कार्यालय पहुंचे जैतपुरखुर्द गांव निवासी रंजय सिंह द्वारा मोकरम पंचायत के हलका कर्मचारी रवि शंकर यादव से सार्वजनिक रूप से चिल्ला-चिल्ला कर यह कहा जा रहा था कि मेरा म्यूटेशन करने के लिए जो दो हजार रुपये लिये हो, वह लौटा दो.

इस पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि म्यूटेशन कराने के एवज में राजस्व कर्मी रविशंकर द्वारा मुझसे रुपये की मांग की गयी थी, जिसको लेकर मैंने उन्हें दो हजार दिया था, मगर इससे भी वह संतुष्ट नहीं हुए और आज जब अंचल कार्यालय पहुंचा हूं तो वह और तीन हजार रुपये की मांग करने लगे.

इस बीच देखा गया कि म्यूटेशन के एवज में पैसे के लेनदेन का आरोप लगाते हुए तीखी बहस होते देख हलका कर्मचारी रविशंकर यादव आरटीपीएस काउंटर के कमरे में घुसकर उसके दरवाजे की किल्ली बंद कर दिये.

क्या आरोप लगाया

अंचल कार्यालय के ठीक सामने इस तरह के शोर शराबे को देख दर्जनों फरियादी आपस में कई तरह के चर्चाएं करते देखे गये. अंचल कार्यालय के बाहर हल्ला गुल्ला देख जब फरियादी रंजय कुमार सिंह से मोबाइल के वीडियो कैमरे में यह पूछा गया कि आप इतना शोर क्यों मचा रहे हैं, तो उन्होंने कहा मुझसे दाखिल-खारिज कराने के एवज में रुपयों की मांग की गयी थी.

इसको लेकर मैंने उक्त कर्मचारी को एक महीने पहले ही दो हजार रुपये दे भी दिये थे, मगर इससे भी उनका पेट नहीं भरा और अब वह तीन हजार रुपये की और मांग करने लगा, तो उनका सब्र टूट गया. उन्होंने कहा कर्मचारी अब पांच हजार रुपये से कम में म्यूटेशन करने से इन्कार कर रहा है.

क्या बोले कर्मचारी

इस बाबत पूछे जाने पर मोकरम के हलका कर्मचारी रविशंकर यादव ने कहा कि मैंने कभी भी पैसे की मांग नहीं की है, उस पर जो भी आरोप लगा रहे हैं वह बेबुनियाद है. उनका म्यूटेशन करने के लिए मैंने रेवेन्यू ऑफिसर को रिपोर्ट कर दी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोलीं सीओ

इस संदर्भ में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी (CO) अपर्णा कुमारी ने बताया यदि मुझे इस मामले में लिखित शिकायत मिलती है, तो जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

प्रभारी एसडीएम बोली- होगी कार्रवाई

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी एसडीएम श्रेया कुमारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जायेगी और आरोप सिद्ध होने पर उक्त कर्मचारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहटा एयरपोर्ट पर आया लेटेस्ट अपडेट, पटना से सिर्फ 30 मिनट में पहुंच जायेंगे, कितना हुआ है काम

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version