विवाहिता की गला दबाकर हत्या का आरोप
थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी में बताया गया है कि तीन साल पहले अपनी बेटी की शादी दान-दहेज देकर बाघी गांव निवासी छट्ठू बिंद के लड़के रघुवर विंद से की थी. शादी के तीन महीने तक ससुराल वाले बेटी को ठीक से रखा. लेकिन, उसके बाद मोटरसाइकिल और अंगूठी के लिए सास और पति के द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. इस बीच कई बार समझौता कराया गया, लेकिन ससुराल वाले समझौता को नहीं मानते हुए उसकी बेटी के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते रहे. इसी बीच सास ने बच्चा नहीं होने पर भी बेटी को प्रताड़ित करती रही. शुक्रवार को चार बजे के करीब उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी की तबीयत खराब है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर जब वह बेटी के ससुराल पहुंचा, तो देखा कि बेटी मरी पड़ी हुई है़. उसके गले पर पंजे का काला निशान है. उसे पूर्ण विश्वास है कि उसकी बेटी को सास मुनिया देवी और उसका पति रघुवर बिंद ने गला घोंटकर मार दिया है. इसके बाद घटना की सूचना सोनहन थाने को दी. सूचना पर पुलिस बाघी गांव पहुची और शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शनिवार को मृतका का पोस्टमार्टम किया गया. सोनहन थानाध्यक्ष टिंकू कुमार ने बताया कि मामले में मृतका के पिता के दिये आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है़ आरोपी बनायी गयी मृतका के सास और पति को गिरफ्तार करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
Also Read: बिहार के 15 जिलों में वज्रपात के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी अलर्ट