Bihar Land Survey: 500 रुपये जमा करने के बाद भी रद्द कर दिया आवेदन, सुनवाई भी नहीं हो रही
Bihar Land Survey: बिहार में जारी जमीन सर्वे को लेकर कई तरह की परेशानियां सामने आ रही है. नया मामला कैमूर के चांद गांव से आया है.
By Paritosh Shahi | October 17, 2024 4:00 PM
Bihar Land Survey: कैमूर जिले के चांद गांव के रामाधार साह द्वारा जमीन मापी के लिए अंचल कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन किया गया था. ऑनलाइन आवेदन करने की फीस 500 रुपये भी जमा करा दी गयी. यहां उनकी जमीन मापी के लिए अमीन आंचल यादव को जिम्मेदारी दी गयी, परंतु तकनीकी समस्या यह सामने आया कि उनके द्वारा मापी किये जाने पर विभाग द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बाद आवेदक के पास मापी को लेकर कोई सूचना नहीं गयी.
काफी दिनों तक करते रहे इंतजार
काफी दिन तक इंतजार करने के बाद जब आवेदक अंचल कार्यालय गया, तो उसे बताया गया कि आपका आवेदन रद्द हो गया है फिर से आवेदन करना पड़ेगा. जबकि, जमीन मापी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर 500 रुपये शुल्क लगता है. वहीं, जब जमीन की मापी निश्चित हो जाती है तो उसका शुल्क अलग से लगता है, परंतु ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया और मापी नहीं हो पायी.
लगा रहे न्याय की गुहार
इस मामले में आवेदक रामाधार साह, इनके पुत्र जितेंद्र कुमार व अशोक कुमार लगातार अंचल कार्यालय जाकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस संबंध में अंचल अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच करायी जायेगी.
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .