कैमूर के कुदरा में मीट-मुर्गा और मछली दुकानों पर चला बुलडोजर, आक्रोशित दुकानदारों ने किया…

कैमूर के कुदरा में मीट-मुर्गा और मछली दुकानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमणमुक्त कराया गया. इसके बाद आक्रोशित दुकानदारों ने शनिवार को रोड जामकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

By Radheshyam Kushwaha | April 12, 2025 4:31 PM
feature

Bihar News: कैमूर के कुदरा नगर पंचायत में शनिवार को मिट, मुर्गा व मछली व्यवसायियों ने भभुआ रोड चौराहे पर सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. दरअसल, स्टेशन रोड की सर्विस सड़क पर अतिक्रमण कर मिट, मुर्गा व मछली व्यवसायियों द्वारा वर्षो से खुले में दुकान लगायी जा रही थी, जिसे अतिक्रमण मुक्त कराते हुए प्रशासन ने उक्त दुकानदारों को वहां से हटा दिया है. इसे लेकर व्यवसायियों व मिट, मछली दुकानदारों ने स्थायी मार्केट के लिए स्थान सुनिश्चित करने को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

दुकानदारों ने लगाया आरोप

इस दौरान प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नगर प्रशासन उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रहा है. इधर, सड़क जाम की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा शांति की अपील करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे व्यवसायियों काफी देर तक समझा बुझाकर जाम को छुड़वाया गया. दरअसल, मामला नगर पंचायत कुदरा में मछली मार्केट के लिए स्थायी जगह को लेकर है.

मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

विस्थापित कसाई और मीट व्यापारी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि नगर प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी उजाली राज ने बताया कि स्टेशन रोड की सर्विस सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर हटाये गये दुकानदारों से कहा गया है कि वे लोग बीएसएनएल टावर के पास खाली पड़ी पर्याप्त जगह पर दुकान लगाकर अपना व्यवसाय चलायें. नगर पंचायत के पास दुकान के लिए कोई मार्केट नहीं बना है. साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त मामले को लेकर व्यवसायियों को वार्ता के लिए बुलाया गया है.

Also Read: Bihar Teacher: बिहार के 21 शिक्षकों पर गिरी गाज, फर्जी तरीके से नौकरी लेने का आरोप, देखें लिस्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version