Bihar Teacher: शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए जारी किया नया दिशा-निर्देश, जानें किन चीजों पर लगी रोक
Bihar Teacher: सरकारी स्कूलों में अब गुरुजी जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं आयेंगे. गुरुजी के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों में ड्रेस कोड लागू कर दिया है. साथ ही स्कूल में रील्स बनाने, डांस व डीजे आदि के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया अपलोड करने पर विभाग ने सख्ती से रोक लगा दी है.
By Paritosh Shahi | October 16, 2024 5:26 PM
Bihar Teacher: सरकारी स्कूलों में अब गुरुजी जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं आयेंगे. गुरुजी के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों में ड्रेस कोड लागू कर दिया है. साथ ही स्कूल में रील्स बनाने, डांस व डीजे आदि के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया अपलोड करने पर विभाग ने सख्ती से रोक लगा दी है. विद्यालय में शिक्षक व कर्मियों को अनुशासन बनाये रखने का विभाग ने आदेश जारी किया है. गुरुजी को जींस-शर्ट नहीं फॉर्मल ड्रेस पहन कर विद्यालय में नहीं आने के लिए निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश जारी किया है.
आदेश में क्या
आदेश में कहा है कि यह देखा जा रहा है कि विद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में पदस्थापित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी कार्यालय संस्कृति के विरुद्ध अनौपचारिक परिधान (जींस-टीशर्ट) में विद्यालय आ रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया (फेसबुक, यू ट्यूब, इंस्टाग्राम इत्यादि) के माध्यम से नृत्य, डीजे, डिस्को एवं अन्य निम्न स्तर की गतिविधियां विद्यालय परिसर में संचालित होते पायी गयी हैं. साथ ही आदेश में कहा गया है कि शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी विद्यालय परिसर में इस तरह का आचरण तथा व्यवहार शैक्षणिक माहौल को नकारात्मक ढंग से प्रभावित करता है, जो कहीं से भी स्वीकार योग्य नहीं है.
शिक्षकों पर कार्रवाई करें
अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने आदेश में कहा है कि केवल शिक्षा कैलेंडर के अनुसार विशेष दिनों में नृत्य-संगीत आदि का अनुशासित व शालीन कार्यक्रम ही मान्य होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि जारी आदेश का अविलंब सभी विद्यालयों में पालन कराना सुनिश्चित करें. इस आदेश के बाद भी यदि ऐसी त्रुटियां पायी जाती हैं, तो उन शिक्षकों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.
पूर्व में भी जारी हुआ था आदेश
बता दें कि यह आदेश तत्कालीन अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जारी किया था. जारी आदेश में कहा गया था कि जींस पैंट एवं टीशर्ट पहनकर शिक्षक विद्यालय नहीं आयेंगे. लेकिन, आदेश केवल कागजी घोड़ा बनकर रह गया था. आज भी जिले के अधिकतर विद्यालयों में जींस टी-शर्ट एवं पैंट पहनकर अधिकतर गुरुजी जाते नजर आते हैं. हालांकि, अब यह देखना है कि एक बार फिर आदेश जारी होने के बाद जींस पैंट व टी-शर्ट पहनकर गुरुजी विद्यालय आते हैं या आदेश का पालन करते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी शिक्षक एवं कर्मी विद्यालय अवधि के दौरान जींस पैंट एवं टी-शर्ट पहनकर विद्यालय नहीं आयेंगे. साथ ही आदेश का पालन नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी.
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .