Bihar Teacher: दो सरकारी शिक्षकों के खिलाफ ACS सिद्धार्थ ने लिया सख्त एक्शन, नौकरी से किया बर्खास्त

Bihar Teacher: बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा समिति ने बर्खास्त कर दिया है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद यह कड़ा कदम उठाया गया है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 1, 2025 11:43 AM
an image

Bihar Teacher: बिहार के कैमूर जिले में शिक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है. यह कार्रवाई चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक में की गई. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसोई खुर्द के शिक्षक नागेंद्र कुमार और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बौरई के शिक्षक अभय कुमार मिश्रा के शैक्षणिक प्रमाण पत्र निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की जांच में फर्जी पाए गए थे.

निगरानी जांच और प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई

चैनपुर बीडीओ एवं प्रखंड शिक्षा समिति के सचिव शुभम प्रकाश ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की जांच में प्रमाण पत्रों की सत्यता पर सवाल उठे. इसके आधार पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. बाद में जिला परियोजना पदाधिकारी (DPO) से प्राप्त आदेश और सीडब्ल्यूजेसी एवं निगरानी विभाग की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई को अंतिम रूप दिया गया.

प्रखंड शिक्षा समिति की सर्वसम्मति से हुई कार्रवाई

शिक्षकों को बर्खास्त करने से पूर्व उनसे स्पष्टीकरण (शोकॉज) मांगा गया था. लेकिन दोनों शिक्षक जवाब देने में असफल रहे और फर्जीवाड़े को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके. उनकी प्रतिक्रियाएं असंतोषजनक पाई गईं. इसके बाद चैनपुर की प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें बीईओ शशिकांत पाल समेत समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दोनों शिक्षकों को तुरंत बर्खास्त किया जाए. यह निर्णय न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए जरूरी था, बल्कि सरकारी नौकरी में पारदर्शिता और जवाबदेही की भावना को भी मजबूती देने वाला कदम है.

ALSO READ: Dr Thiagarajan SM: कौन हैं पटना के नए DM डॉ. त्यागराजन? पीएम मोदी भी कर चुके हैं सम्मानित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version