पुसौली. कुदरा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डेरवां पट्टी प्रांगण में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़ चोरों ने हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली है. इसकी जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका पाना देवी व सहायिका चंद्रा कुमारी द्वारा बताया गया कि बच्चों द्वारा सूचना दी गयी कि आंगनबाड़ी केंद्र का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही हम लोग आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचे, जहां आंगनबाड़ी केंद्र का ताला टूटा हुआ था. जब आंगनबाड़ी केंद्र में प्रवेश किया तो सामानों का जायजा लेने पर एक बड़ा गैस सिलिंडर, बच्चों के बीच बांटने वाले कुछ राशन व बच्चों का वजन करने वाली दो मशीनें गायब मिलीं. गौरतलब है कि इसके पूर्व में भी चोरों द्वारा इस आंगनबाड़ी केंद्र में दो बार चोरी की जा चुकी है. इस मामले में विभाग सहित थाना प्रशासन को भी सूचित किया गया था, पर चोर नहीं पकड़े गये. इससे चोरों का मनोबल बढ़ते जा रहा है और बार-बार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें