Video: बुलेट पर काट दिया सीट बेल्ट का चालान, बाइक वाले की बात सुन पकड़ लेंगे माथा

Kaimur News: बिहार में ट्रैफिक पुलिस इन दिनों दनादन चालान काट रही है. चाहे मोटरसाइकिल हो या कार ये अंतर किये बिना ट्रैफिक पुलिस काम कर रही है. ऐसे ही एक मामला बिहार के कैमूर से आया है.

By Paritosh Shahi | January 13, 2025 4:26 PM
an image

Kaimur News: अगर आपको कैमूर जिले में चलना है तो अब आपको बुलेट पर भी सीट बेल्ट लगा कर चलना होगा, नहीं तो कैमूर पुलिस बगैर सीट बेल्ट के बुलेट चलाने पर जुर्माना ठोक सकती है. बिहार में वाहन जांच के नाम पर पुलिस के द्वारा किस प्रकार से चालान काटा जा रहा है इसकी एक और बानगी देखने को मिली है. कैमूर जिले के सोनहन थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति के बुलेट पर सिल्ट बेल्ट नही लगाने के जुर्म में एक हजार रुपये का चालान काट दिया गया है. अजीबोगरीब चालान काटे जाने की यह घटना 22 अगस्त 2024 की है.

बुलेट मालिक को कैसे पता लगा

बुलेट मालिक भभुआ वार्ड संख्या छह निवासी आकाश रतन को इसकी जानकारी पिछले शनिवार को हुई जब वह अपनी बुलेट का प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने पहुचा. इससे पहले भी सोनहन थानाक्षेत्र में ही वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो पर बगैर हेलमेट बाइक चलाने के जुर्म में चालान काटा दिया था. बुलेट मालिक ने बताया कि जब वह प्रदूषण बनवाने पहुंचा तो जानकारी हुई कि उसके बुलेट पर चालान कटे होने की वजह से उसका प्रदूषण नही बन पायेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बुलेट मालिक रह गया हैरान

आकाश रतन ने इसके बाद जब इंटरनेट से चालान निकाल कर देखा तो पाया कि उसके बुलेट के नंबर पर सीट बेल्ट नहीं लगाने के जुर्म एक हजार रुपये का चालान काट दिया गया है. चालान में उसके बुलेट की जगह एक कार की तस्वीर लगी हुई है. उसने बताया कि वह सोनहन थानाक्षेत्र की ओर गया भी नहीं है. अब कैसे उसके गाड़ी का चालान कट गया इसकी जानकारी उसे नही है.

इसे भी पढ़ें: Kaimur News: डीएम अंकल! विद्यालय की चहारदीवारी बिना असुरक्षित हैं हम छात्राएं

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version